राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने भी पानी में लगाई छलांग, दोनों की मौत - Mother Son Dies of Drowning - MOTHER SON DIES OF DROWNING

MOTHER JUMPS INTO WELL : कुचामनसिटी में बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी. दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूबने से मां-बेटे की मौत
डूबने से मां-बेटे की मौत (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 1:21 PM IST

कुचामनसिटी :कुचामन के ग्राम आनंदपुरा में बेटे को कुएं में गिरते देख मां ने भी उसके साथ पीछे से छलांग लगा दी. दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस सम्बंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी में मर्ग दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुचामन थाना प्रभारी ने बताया कि 48 वर्षीय पांचूदेवी पत्नी बजरंगलाल अपने बेटे 23 वर्षीय विष्णु के साथ खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान कुआं खुला होने के कारण विष्णु उसमें गिर गया. बेटे को कुएं में गिरता देख मां भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी और कुएं में छलांग लगा दी. दोनों में से कोई भी कुएं से निकल नहीं पाए और दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

फिलहाल दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर मामला जांच में लिया है. परिजनों और अन्य लोगों के बयान लेंगे. : थाना प्रभारी सुरेश चौधरी

इसे भी पढे़ं.खारी नदी में बने एनिकट में नहाने गए दो युवक डूबे, दोनों के शव किए रेस्क्यू - 2 Young Men Drowned To Death

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया किअभी हादसे के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन आशंका है कि युवक के गिरने के कारण महिला ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. यहां दोनों की डूबने से मौत हो गई. गांव के निवासी बिरमाराम चौधरी ने बताया कि महिला का पति बजरंग लाल जाट खेती का काम ही करता है. महिला की दो लड़कियां और एक लड़का विष्णु था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details