कुचामनसिटी :कुचामन के ग्राम आनंदपुरा में बेटे को कुएं में गिरते देख मां ने भी उसके साथ पीछे से छलांग लगा दी. दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस सम्बंध में पुलिस थाना कुचामनसिटी में मर्ग दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुचामन थाना प्रभारी ने बताया कि 48 वर्षीय पांचूदेवी पत्नी बजरंगलाल अपने बेटे 23 वर्षीय विष्णु के साथ खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान कुआं खुला होने के कारण विष्णु उसमें गिर गया. बेटे को कुएं में गिरता देख मां भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी और कुएं में छलांग लगा दी. दोनों में से कोई भी कुएं से निकल नहीं पाए और दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.