बरेली: यूपी के बरेली में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक प्रेमी जोड़े की चप्पलों से जमकर पिटाई हुई. प्रेमी जोड़ा घर से भाग कर कोर्ट मैरिज करने अधिवक्ता के चैंबर पर पहुंचा था. जहां प्रेमिका की मां पहुंच गई और हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बचाकर अपने पास बैठा लिया.
प्रेमी जोड़ा इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहना वाला है. दोनों देर रात घर से फरार हो गए थे. बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के रहने वाले छोटेलाल का पड़ोस के गांव की राखी से पिछली शिवरात्रि पर मेले में मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
इसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली, पर दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण प्रेमिका के घर वाले शादी को राजी नहीं हुए तो बुधवार रात प्रेमी छोटे लाल के साथ उसकी प्रेमिका राखी फरार हो गई. जैसे ही यह खबर घर वालों को लगी तो घर से फरार हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी.
इस बीच लड़की की मां को पता चला कि घर से फरार हुई उनकी लड़की अपनी प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी पर एक अधिवक्ता के चैंबर में बैठी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रेमिका की मां ने अपनी लड़की के प्रेमी छोटेलाल की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी.