अलवर.जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में मां - बेटे का शव मिला है. एक ही परिवार से दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर थानागाजी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
थानागाजी थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी के मकान में 80 वर्ष की महिला और उसका पुत्र चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े हैं. थानागाजी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. उस समय घर में कोई नहीं था. पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी. प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि कोई जहरीली वस्तु खाने से दोनों की मौत हुई है. दोनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.इससे मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.