मिर्जापुर: मिर्जापुर में रविवार को सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. पैदल घर जा रहे मां-बेटे को मैजिक वाहन ने टक्कर मारी दी. इससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, टक्कर के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी चालक को पुलिस ढूंढ रही है.
परिवार में मचा कोहराम:बताया जा रहा है नारायणपुर थाना कछवां की रहने वाली सीता देवी अपने पांच वर्षीय बेटे शशिकांत और पति बनारसी के साथ ग्राम गोरही गई थीं. वहां से पैदल अपने घर वापस आ रही थीं. तभी नारायणपुर के पास पहुंचने पर एक मैजिक वाहन ने मां-बेट को टक्कर मार दी. इससे सीता देवी और बेटा शशिकांत को गंभीर घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची. वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.