पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन थाना क्षेत्र में एक गैंगरेप का मामलासामने आया है. नाबालिग की मौत के चार महीने बाद उसकी मां ने मामला दर्ज कराया है. मां का आरोप है कि 11 वर्षीया किशोरी के साथ गांव के चार लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. दर्ज कराए गए मामले में चार लोगों पर आरोप लगाया गया है.
अप्रैल महीने का है मामला: वहीं थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि घटना बीते 18 अप्रैल की है. परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम कराये कर दिया गया था. वहीं अब इस मामले में केस दर्ज कराया गया है, जिससे परिजनों की मंशा साफ पता नहीं चल पा रही है. उन्होने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार मृतका पुनपुन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी.
क्या है परिजनों का आरोप: थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग की मां पटना में सब्जी बेचने का काम करती है, जबकि पिता पटना में ही कहीं निजी काम करते हैं. घटना के दिन 18 अप्रैल को माता-पिता पटना में थे. उस दिन गांव में एक बारात आयी थी. आरोप है की उसी का फायदा उठाकर आरोपित घर में घुस गए. उन्होंने लड़की को अकेला पाकर पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में आत्महत्या का रूप देने की साजिश रच उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.