हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार से महंगी नंबर प्लेट: साढ़े 16 लाख में बिका 0001, दूसरा फेवरेट बना 0009, चंडीगढ़ के लोगों में मची खरीदने की होड़ - Number plate in Chandigarh

Most Expensive Number plate in Chandigarh: RLA चंडीगढ़ द्वारा 21-23 सितंबर 2024 के बीच पिछले और नए रजिस्ट्रेशन नंबरों की ई-ऑक्शन की गई. इसमें लोग विशेष रूप से 10 नंबरों पर सबसे अधिक बोली लगाई.

Most Expensive Number plate in Chandigarh
Most Expensive Number plate in Chandigarh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:03 AM IST

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में स्पेशल नंबरों का क्रेज देश भर में किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि जब कभी रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) चंडीगढ़ द्वारा शहर से रजिस्टर्ड गाड़ियों के वीआईपी नंबर अलॉट किए जाते हैं, तो ना केवल RLA में पूछताछ के लिए लोगों की भीड़ लगती है, बल्कि पसंदीदा नंबरों के इच्छुक लोग ऑनलाइन ऑक्शन (ई- ऑक्शन) के लिए विभाग की वेबसाइट पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं.

अब वर्ष 2024 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. हैरत की बात ये है कि केवल चंद नंबरों से RLA ने इस बार 2 करोड़ 26 लाख 79 हजार रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया है.

CW सीरीज के 0001 से 9999 नंबर का दबदबा: RLA चंडीगढ़ द्वारा 21-23 सितंबर 2024 के बीच पिछले और नए रजिस्ट्रेशन नंबरों की ई-ऑक्शन की गई. इसमें लोग विशेष रूप से 10 नंबरों पर सबसे अधिक बोली लगाते दिखे, लेकिन पसंदीदा नंबरों का दीवानापन इस कदर था कि ई-ऑक्शन की बोली ऊपर-नीचे होती रही. दरअसल साल 2024 में इस बार 'CW' सीरीज की शुरुआत हुई है. “CH01-CW” सीरीज के नंबर 0001 से 9999 के साथ वाहनों के फैंसी/विशेष रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली प्रक्रिया में कुल 489 नंबरों के लिए ई-ऑक्शन हुई.

CW-0001 साढ़े 16 लाख में बिका: चंडीगढ़ के स्पेशल नंबरों का क्रेज शहरवासियों पर इस कदर हावी है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई सीरीज CH01CW-0001 नंबर ही महज साढ़े 16 लाख में बिका है. हालांकि RLA ने सभी नंबरों की ई-नीलामी कर कुल रकम 2 करोड़ 26 लाख 79 हजार रुपए की कमाई की है.

0009 नंबर 10 लाख में बिका: इस बार वर्ष 2024 में फैंसी/स्पेशल नंबर 0001 के अलावा दूसरा सबसे महंगा नंबर CH01-CW-0009 बना. दूसरे स्थान पर रहे इस नंबर के लिए सबसे अधिक बोली 10 लाख रुपए लगी. स्पष्ट है की फैंसी नंबरों के दीवाने लोगों में अपने पसंदीदा नंबरों को पाने की चाहत कम नहीं हुई है. फिर भले ही इसके लिए लाखों रुपए ही क्यों ना चले जाएं.

ये भी पढ़ें- शगुन अत्री का लंदन में पढ़ने का सपना हुआ पूरा, चिवनिंग स्कॉलरशिप से भरेंगी उड़ान - CHEVENING SCHOLARSHIP got shagun

Last Updated : Sep 24, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details