चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में स्पेशल नंबरों का क्रेज देश भर में किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि जब कभी रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) चंडीगढ़ द्वारा शहर से रजिस्टर्ड गाड़ियों के वीआईपी नंबर अलॉट किए जाते हैं, तो ना केवल RLA में पूछताछ के लिए लोगों की भीड़ लगती है, बल्कि पसंदीदा नंबरों के इच्छुक लोग ऑनलाइन ऑक्शन (ई- ऑक्शन) के लिए विभाग की वेबसाइट पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं.
अब वर्ष 2024 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. हैरत की बात ये है कि केवल चंद नंबरों से RLA ने इस बार 2 करोड़ 26 लाख 79 हजार रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया है.
CW सीरीज के 0001 से 9999 नंबर का दबदबा: RLA चंडीगढ़ द्वारा 21-23 सितंबर 2024 के बीच पिछले और नए रजिस्ट्रेशन नंबरों की ई-ऑक्शन की गई. इसमें लोग विशेष रूप से 10 नंबरों पर सबसे अधिक बोली लगाते दिखे, लेकिन पसंदीदा नंबरों का दीवानापन इस कदर था कि ई-ऑक्शन की बोली ऊपर-नीचे होती रही. दरअसल साल 2024 में इस बार 'CW' सीरीज की शुरुआत हुई है. “CH01-CW” सीरीज के नंबर 0001 से 9999 के साथ वाहनों के फैंसी/विशेष रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली प्रक्रिया में कुल 489 नंबरों के लिए ई-ऑक्शन हुई.