मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में भैंसों की मौत का दर्दनाक मंजर, आकाशीय बिजली की चपेट में आईं एक साथ तमाम भैंसे - Morena 13 buffaloes died - MORENA 13 BUFFALOES DIED

मुरैना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 भैंसों की मौत हो गई. सभी भैंस तलैया के पास विचरण कर रही थीं तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में पशुपालकों को करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है.

13 BUFFALOES DIED IN LIGHTNING
आकाशीय बिजली ने मुरैना में एकसाथ ली 13 भैंसों जान (getty images)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 9:11 PM IST

मुरैना। टेंटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधर का पुरा गांव में मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे भैंस मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. करीब आधा दर्जन से अधिक पशु मालिकों की भैंस इसमें शामिल हैं. ये पशुपालक जीवन यापन के लिए इन भैंसों पर ही आश्रित थे. घटना के बाद अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

तलैया में विचरण कर रही थी भैंसें

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर सभी भैंस तलैया में विचरण कर रही थीं. जब पशुपालक भैंसों को देखने पहुंचे तो सभी मृत पड़े थे, जिसे देख पशुपालक बिलख उठे. अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से 13 भैंस इसकी चपेट में आ गई हैं. इस घटना में प्रीतम रावत की 4 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 2 भैंस, घनश्याम सिंह गुर्जर की 1 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 1 भैंस, नाथू सिंह गुर्जर की 2 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 1 भैंस, महेंद्र गुर्जर की 1 भैंस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

उज्जैन में बारिश के दौरान छत पर नहा रहे थे दो मजदूर, इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

तालाब में पकड़ रहे थे मछलियां तभी गिरी आकाशीय बिजली, रीवा व मऊगंज में 6 लोगों की मौत

पशुपालकों ने किया राहत की मांग की

पशुपालकों ने बताया कि सभी भैंसें दुधारू थीं और भैंसों के दूध बेचकर उनका परिवार जीवन यापन करता था. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली से 13 भैंसों की मौत होने से पशुपालकों को करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. वहीं, पशुपालकों ने जिला प्रशासन से इस छति के लिए राहत की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details