मुरैना।मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. वह महिला अपने पति के साथ आगरा से महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अपनी बहन के घर ग्वालियर जा रही थी. 7 महीने की गर्भवती महिला की अचानक प्रसव पीड़ा देखकर पति ने उसे मुरैना स्टेशन पर उतार लिया. मुरैना रेलवे स्टेशन में उतरी महिला को प्लेटफॉर्म में प्रसव होने लगा. तभी RPF की महिला आरक्षक ने गर्भवती महिला को संभाला और एंबुलेंस की सहायता से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका एंबुलेंस में ही सामान्य प्रसव हो गया. उसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
7 माह की गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा
आपको बता दें कि, बॉबी शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र में रहते हैं, वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं. बॉबी शर्मा अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी साधना को प्रसव पूर्व चेकअप के लिए आगरा से महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर आ रहा था. तभी मुरैना स्टेशन से पहले धौलपुर स्टेशन पर साधना के पेट में दर्द होने लगा. तब उसका पति बॉबी शर्मा साधना को लेकर मुरैना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उतर गया. पति ने साधना को प्लेटफॉर्म की बेंच पर लिटा दिया.
ये भी पढ़ें: |