मोबाइल पर बात कर रही थी पत्नी, गुस्से में आग बबूला हुआ पति, कर दी ऐसी हालत - Morena Woman Beaten Video
मुरैना जिले के रूधि का पुरा गांव से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला और दो पुरुष मिलकर एक दूसरी महिला को जमकर पीट रहे हैं. मारपीट के बाद महिला बेहोश होकर गिर गई. बताया जा रहा है पीटने वाले तीनों पति, जेठ और जेठानी हैं, जो महिला के फोन पर बात करने को लेकर नाराज थे.
मुरैना में पति ने पत्नी को परिजनों के साथ पीटा (ETV Bharat)
मुरैना: जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में महिला का मोबाइल पर बात करना पति और परिजनों का नागवार गुजरा. पत्नी को मोबाइल पर बात करते देख पति जमकर मारपीट की. पति ने अपने बड़े भाई और भाभी से भी पत्नी को पिटवाया. इस मारपीट की घटनाक्रम को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को पीटा (ETV Bharat)
पति, जेठ और जेठानी ने महिला को पीटा
बता दें की जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के रूधि का पुरा गांव में रहने वाले सोनू कुशवाह ने पत्नी को मोबाइल पर बात करते देखा, तो उसके बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इतना ही नहीं सोनू ने अपने बड़े भाई और भाभी को बुला लिया. बहस के बाद पति सोनू पत्नी को पीटने लगा, जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो सोनू ने अपने बड़े भाई और भाभी के साथ मिलकर पत्नी को घर से बाहर निकालकर पीटा. तभी गांव के किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि तीनों पहले तो मारपीट करते हैं. उसके बाद जब पिटाई से महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, तो पति ने उसके गले पर पैर रखकर दबा दिया. फिर महिला को बेहोश छोड़कर तीनों घर में घुस गए. बाद में महिला ने मायके से अपने पिता को ससुराल बुलाया और उसको साथ में लेकर एफआईआर कराने कैलारस थाने पहुंची. महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो देखकर पुलिस ने पति, जेठ व जेठानी को थाने बुलाया. पुलिस ने मारपीट का मुकदमा कायम कर शांतिभंग के जुर्म में पति सोनू व वीरेंद्र को जेल भेजने की कार्रवाई की है. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर ने 'बताया की फोन पर बात करने को लेकर महिला को पीटा गया है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.'