मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में दिनदहाड़े चोरी, व्यापारी दुकान में था व्यस्त, चोरों ने घर में बोला धावा, ले उड़े लाखों रुपए - MORENA THEFT OF LAKHS

मुरैना में व्यापारी के घर 5 लाख से अधिक नगदी और सोने की अंगूठी की चोरी. पत्नी गई थी मंदिर, पति दुकान में व्यस्त था.

MORENA BUSINESSMAN HOUSE Theft
व्यापारी के घर से लाखों की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 4:55 PM IST

मुरैना: रुई मंडी स्थित एक व्यापारी के घर से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. व्यापारी भगवान दास ने बताया कि "5 सोने की अंगूठी और एक हाथ की घड़ी सहित कुल 5 लाख 40 हजार नगद चोरी हुई है. चोरी किसने की इसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है." उसके घर या आस पास में सीसीटीवी नहीं लगे होने के कारण चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद व्यापारी और उसकी पत्नी सदमे हैं.

पत्नी गई थी मंदिर, पति दुकान में था व्यस्त

यह घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि व्यापारी भगवान दास दुकान में बैठा था और ग्राहकों के बीच व्यस्त था. उसकी पत्नी आभा जैन दोपहर को पास में स्थित जैन मंदिर गई थी. शायद इसी समय चोरों ने मौका देख दुकान के सामने बने सीढ़ी से घर में घुस गए और घटना को अंजाम दिया. मंदिर से लौटने के बाद पत्नी ने घर का सामान बिखरा देखा तो चोरी की आशंका हुई. जब अलमारी चेक किया तो पता चला कि सोने की अंगूठी सहित लाखों रुपए गायब हैं. इसके बाद दंपति ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

मुरैना में 5 लाख से अधिक की चोरी (ETV Bharat)

घर में काम करने वालों से भी पूछताछ

इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने कहा कि "चोरी की घटना हुई है. इसकी पुलिस की टीम जांच कर रही है. इसके साथ ही पीड़ित के घर काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details