मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में एसएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही, 12 लाख की पीतल की मुर्तियां और 1 हजार चांदी की पायल जब्त - morena sst team action - MORENA SST TEAM ACTION

मुरैना में नेशनल हाइवे-44 पर चेकिंग के दौरान स्टेट सर्विलांस टीम (SST) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग में पुलिस ने पीतल की 50 छोटी छोटी मुर्तियां जब्त की हैं जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा चांदी की एक हजार पायलें भी जब्त की हैं.

SST TEAM SEIZED IDOLS IN MORENA
एसएसटी टीम 12 लाख की पीतल की मुर्तियां और 1 हजार चांदी के पायल जब्त किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 8:29 PM IST

मुरैना। नेशनल हाइवे -44 पर चैकिंग के दौरान शनिवार रात को एसएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चंबल राजघाट पर अल्लाबेली नाके पर चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग लग्जरी सवारी बसों से करीब 12 लाख कीमत की मूर्तियां और चांदी के जेवर जब्त किये हैं. बरामद माल अलीगढ़ और आगरा से पार्सल के जरिये वीडियो कोच बस में लोड कर इंदौर भेजा जा रहा था.

एक हजार चांदी के पायल जब्त

लोकसभा चुनाव के चलते नेशनल हाईवे- 44 पर चंबल राजघाट पुल के पास अल्लाबेली चौकी नाके पर एसएसटी पुलिस का चेकिंग पॉइंट लगा हुआ है. यहां पर रात में सीएसपी राकेश गुप्ता के साथ सरायछोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे अपनी टीम के साथ मौजूद थी. पुलिस के जवान हाईवे से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ली रहे थे. इसी दौरान देर रात आगरा की ओर से राधिका ट्रेवल्स की बस आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसमे चांदी के जेवरों से भरे दो कार्टून मिले. पुलिस ने दोनों कार्टूनों को खोलकर देखा तो उसमे नग वाली करीब एक हजार चांदी की पायल रखी हुई थीं. पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि, यह माल पार्सल के जरिये आगरा से इंदौर के लिए लोड किया गया है. यह किसने भेजा है, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने माल जब्त कर बस को आगे के लिए रवाना कर दिया.

50 किलो की पीतल की मुर्तियां जब्त

देर रात आगरा की ओर से अमर ट्रेवल्स की बस आती हुई दिखी. नजदीक आने पर जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो, उसमे कुछ पैकेट संदिग्ध नजर आए. जवानों ने पैकेट खोलकर देखा तो उनके अंदर पीतल की छोटी-छोटी मूर्तियां रखी हुई थी. इनका वजन करीब 50 किलो बताया गया है. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि ये मूर्तियां अलीगढ़ से इंदौर के लिए लोड की गई है. पुलिस ने मूर्तियों को जब्त कर बस को आगे की ओर रवाना कर दिया.

ये भी पढ़े:

विदिशा में चेकिंग के दौरान मिले गहने व नगदी, रसीद दिखाने के बाद भी जब्ती से भड़के व्यापारी

स्टेज पर लड़खड़ाया दूल्हा, भड़की दुल्हन का शादी से इंकार, परिजनों ने दूल्हा और समधी को जमकर पीटा

12 लाख कीमत का सामान जब्त

सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि"लोकसभा चुनाव के चलते जिले की सीमाओं पर एसएसटी नाके बनाये गए हैं. अल्लाबेली एसएसटी नाके पर चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग वीडियो कोच बसों से चांदी के जेवर व पीतल की मूर्तियां जब्त की गई हैं. इनका बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये है. संभवतः ये सामना चुनाव में खपाने के लिए बस में लोड किया गया था. माल को जब्त कर लिया गया है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details