मुरैना।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू को अपना प्रत्याशी बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही उद्योगपति रमेश चंद्र गर्ग को बसपा ने टिकट दे दिया है.अंबेडकर जयंती के दौरान उस समय इन चर्चाओं की पुष्टि हो गई, जब बसपा के रंग में रंगे बैनर पोस्टर के साथ उनके समर्थकों द्वारा स्वागत मंच बनाया गया. वहीं बसपा द्वारा बसपा टिकट की सूची भी जारी कर दी गई. जिसमें रमेश गर्ग को मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया गया. इस संबंध में बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने आधिकारिक पुष्टि की है.
कांग्रेस ने रमेश गर्ग की जगह सत्यपाल सिंह को दिया टिकट
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मुरैना-श्योपुर से कांग्रेस की और से तीन प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. जिनमें सबसे पहले पंकज उपाध्याय, रमेश चंद्र गर्ग और सत्यपाल सिंह सिकरवार के नाम शामिल थे. अंतिम चरणों में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा सत्यपाल सिंह सिकरवार के नाम पर मोहर लगा दी गई और 6 अप्रैल को उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इससे पहले उद्योगपति रमेश चंद्र गर्ग ने 1 महीने पूर्व टीआरपुरम स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा था कि 'वह कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन सदस्यता नहीं ली है. जब पार्टी आश्वासन दे देगी, तब कांग्रेस की सदस्यता लूंगा और किसी दल से चुनाव नहीं लडूंगा. इसके बाद जब सत्यपाल सिंह का टिकट कांग्रेस द्वारा फाइनल कर दिया गया, तब रमेश गर्ग ने चुप्पी साध ली और कहा कि बाद में बताऊंगा.'
लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बाद तीसरे दल के रूप में बहुजन समाज पार्टी से उद्योगपति रमेश चंद्र गर्ग के प्रत्याशी आ जाने से मुकाबला रोचक हो गया है और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. शहर भर में हार जीत को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जगह-जगह होने लगी है. लोग अपने-अपने हिसाब से समीकरण बनाने में लगे हुए हैं.