मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:44 PM IST

ETV Bharat / state

मुरैना रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की हुई पहचान, 'पैसों के लिए घर से ले जाकर की गई हत्या' - Morena dead body identified

मुरैना रेलवे स्टेशन के पास से बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है. परिजनों ने बताया कि उसके लड़के की हत्या हुई है और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है.

RAILWAY TRACK DEAD BODY IDENTIFIED
अज्ञात शव की हुई पहचान पिरजनों ने हत्या का लगाया हत्या आरोप (ETV Bharat)

मुरैना। मुरैना रेलवे स्टेशन के पास से जीआरपी थाना पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. पुलिस ने जानकारी इकट्ठा करते हुए उस अज्ञात शव की पहचान कर ली है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है, उनके लड़के को पैसों के लिए कुछ लोगों ने हत्या की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

रविवार को मिला था अज्ञात शव

बता दें कि 17 जून रविवार को रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी थाना पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. शव की पहचान नहीं होने से पुलिस ने उसे सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया था. मंगलवार सुबह अज्ञात युवक के शव की पहचान कराई गई तो पता चला कि शव मुरैना शहर के बिस्मिल नगर में रहने वाले रामअवतार गुर्जर का पुत्र 25 वर्षीय धर्मेन्द्र का है. जो अम्बाह बायपास के पास चाय की दुकान चलाता है.

उधार पैसों के लिए हत्या

मृतक के परिजनों का कहना है कि धर्मेन्द्र के दो लाख रुपये दीपू पर उधार थे. यह लेन-देन 3-4 साल पहले किया गया था. 2 दिन पहले रात को तिलौंधा हाल सिद्धनगर निवासी दीपू गुर्जर रात को दुकान पर आया था. अपने साथ धर्मेंद्र को ले गया था. जब धर्मेन्द्र घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन धर्मेंद्र का कहीं कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को जब जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है, तो वे जीआरपी थाना पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान धर्मेन्द्र के रूप में की.

ये भी पढ़ें:

जिन पैसों के लिए दोस्तों को मारा, वही नहीं मिली, दोस्ती को कलंकित करने वाले अब जेल में बंद

लड़की ने 'बेलन' से की पिता की हत्या, प्रेम संबंध के चलते उठाया कदम

हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश

परिजनों ने बताया कि ये एक हत्या का मामला है, लेकिन इसे आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है. धर्मेन्द्र के परिजनों का कहना है कि पैसों के लिए दीपू गुर्जर ने ही उसकी हत्या की है और हत्या के बाद शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वहीं जीआरपी थाने के एएसआई अजय भारद्वाज ने बताया कि "हमने मर्ग क़ायम कर लिया है, परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details