मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में अवैध पटाखा फैक्टरी पर पुलिस का एक्शन, महिला सहित 2 गिरफ्तार - Morena Illegal Firecracker Factory - MORENA ILLEGAL FIRECRACKER FACTORY

मुरैना के रूधावली गांव में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यहां से पुलिस ने महिला सहित 2 लोगों को पकड़ा है, जिन पर बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने का आरोप है. इस दौरान पुलिस ने घर से भारी मात्रा में बारूद सहित पटाखा बनाने की सामग्री भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस 3 लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

MORENA ILLEGAL FIRECRACKER FACTORY
पुलिस ने दबिश देकर 2 लोगों को पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 9:08 PM IST

मुरैना: जिले के महुआ थाना के रूधावली गांव स्थित एक घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर बुजुर्ग महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शख्स फरार हो गया. पुलिस ने घर के अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे और पटाखे बनाने वाली सामग्री बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दबिश देकर 2 लोगों को पकड़ा

मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "महुआ थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली, कि रुधावली गांव में अल्ले खां अपने घर पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहे हैं. पुलिस टीम ने अल्ले खां के घर पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने वहां अल्ले खां और जरीना पति स्व० छोटे खां को मौके गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों लोग घर में पटाखा बना रहे थे. वहीं एक अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गया."

अवैध पटाखा फैक्टरी पर पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस टीम ने आरोपी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कच्चा माल व बारूद सहित अन्य सामान बरामद किया. इसके अलावा बने हुए पटाखे भी जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. महुआ थाना पुलिस ने 3 आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक अन्य आरोपी फरार है.

यहां पढ़ें...

इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में बड़ा अपडेट, झुलसे हुए 3 कर्मचारियों में से 1 की इलाज के दौरान मौत

प्रहलाद पटेल ने लौटाई हरदा पटाखा फैक्ट्री की जांच रिपोर्ट, प्रशासन की रिपोर्ट में सिर्फ 32 मजदूरों का जिक्र

घर से बरामद हुई यह सामाग्री

पुलिस को छापेमारी के दौरान घर से एक थैली में 1.5 किलोग्राम गंदक (पीला), एक गत्ता काला पाउडर पटाखा बनाने वाली बारूद (पोटास), एक थैली में 3 किलोग्राम पिसा हुआ कोयला पाउडर, करीब 02 किलोग्राम सफेद पाउडर और 13 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरे बने हुए पटाखे, 03 टाट की बोरियों में बने हुए दीवाल गोला, 05 बोरी प्लास्टिक की खाली रील जिससे पटाखे बनाए जाते हैं बरामद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details