मुरैना: जिले के महुआ थाना के रूधावली गांव स्थित एक घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर बुजुर्ग महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शख्स फरार हो गया. पुलिस ने घर के अंदर से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे और पटाखे बनाने वाली सामग्री बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दबिश देकर 2 लोगों को पकड़ा
मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "महुआ थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली, कि रुधावली गांव में अल्ले खां अपने घर पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहे हैं. पुलिस टीम ने अल्ले खां के घर पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने वहां अल्ले खां और जरीना पति स्व० छोटे खां को मौके गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों लोग घर में पटाखा बना रहे थे. वहीं एक अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गया."
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस टीम ने आरोपी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कच्चा माल व बारूद सहित अन्य सामान बरामद किया. इसके अलावा बने हुए पटाखे भी जब्त किए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. महुआ थाना पुलिस ने 3 आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक अन्य आरोपी फरार है.