मुरैना: बीते दिन शहर के पुलिस लाइन शस्त्रागार का ताला तोड़कर भारी मात्रा में कारतूस की चोरी की गई थी. इस मामले को लेकर लापरवाही के आरोप में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 268 कारतूस चोरी होने का उल्लेख है.
कमांडर हरिमोहन शर्मा निलंबित
कारतूस चोरी मामले में एसएएफ 2 बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार सगर ने बताया कि "मुरैना लंबे समय तक दस्यु समस्या से पीड़ित जिला रहा है. इसलिए एसएएफ की कंपनियां प्रदाय की जाती रही हैं. एसएएफ कंपनी कोच मुरैना पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्ड में हमेशा से रहा है. वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था उनके द्वारा ही की जा रही है. इस कोच में 2 कंपनियों का सामान है, जिसमें सेकेंड बटालियन की एच कंपनी और पांचवी बटालियन की डी कंपनी है. जब बीते दिन गणना की गई तो उसमें कम कारतूस पाए गए. जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया है. आगे जांच की जा रही है."