मुरैना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी तरह सोमवार को मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मामचौन गांव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे थे.
शिवमंगल सिंह है भाजपा प्रत्याशी
इस दौरान सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि भाजपा ने इस बार मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी घोषित किया है. चुनावी सभा के लिए क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आए थे. काफी देर के इंतजार के बाद जब सभा के समापन के दौरान लोगों को भोजन के पैकेट बांटने की जानकारी हुई तो लोग पैकेटों पर टूट पड़े. इस दौरान जिसके हाथ में जो लगा वह लेकर भागने लगा.
भोजन के पैकेटों पर मची लूट
बताया जाता है कि मंच के ठीक सामने दो लोडिंग वाहनों से लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे थे. अब भोजन पैकेटों के लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. महिला, पुरुष, बच्चे, युवा सहित भीड़ दोनों लोडिंग वाहन पर चढ़ गई और पैकेट लूटने लगे. जब भीड़ ज्यादा हुई तो लोडिंग वाहन में बैठे लोग गाड़ी के अंदर से ही पैकेटों को बाहर की तरफ फेंकने लगे. पैकेट लूटने के दौरान जिसके हाथ में जितने पैकेट आये वह उतने पैकेट लेकर भागने लगे. यह नजारा देखकर वहां खड़े अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए और व्यवस्थाओं पर चर्चा करने लगे .