भोपाल: मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड नेशनल गेम्स में प्रदेश की झोली मेडल्स से भर दी है. खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश को टॉप 4 में स्थान दिला दिया. मध्य प्रदेश की झोली में 34 गोल्ड सहित 82 मेडल आए हैं. नेशनल गेम्स के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 6 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर मलखंब में अपना दबदबा कायम रखा. उधर मध्य प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बधाई दी है.
पदक तालिका में प्रदेश की स्थिति
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने देहरादून नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 82 मेडल जीते. इसमें स्वर्ण पदक की संख्या 34, रजत पदक 26 और कांस्य पदक की संख्या 22 रही. उधर टॉप पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड रहा. उसके नाम 68 गोल्ड सहित 121 मेडल रहे. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 54 गोल्ड के साथ 201 मेडल और तीसरे नंबर पर हरियाणा रहा. हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल 153 मेडल अपने नाम किए, इसमें 48 गोल्ड हैं.
![MP 4TH POSITION IN MEDALS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/mp-bho-04-sport-pkg-7205554_14022025190636_1402f_1739540196_1058.jpeg)
मध्य प्रदेश के इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने रोप मलखंब में अपना दबदबा कायम रखा. रोप मलखंड में मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं व्यक्तिगत महिला वर्ग में अनुष्का नायक ने 8.40 स्कोर के साथ जीत दर्ज की. वही ऑल राउंड व्यक्तिगत महिला वर्ग में जेसिका प्रजापति ने गोल्ड और अनुष्का नायक ने रजत पदक जीता.
महिला हॉकी में मध्य प्रदेश की टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा को धूल चटा दी. मध्य प्रदेश की महिला टीम ने हरियाणा को एक तरफा मैच में 4-1 से हराकर रजत पदक पर कब्जा जमाया.
कैनो और रेसलिंग में भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. रेसलिंग में 53 किलो ग्राम व्यक्तिगत महिला वर्ग में पूजा जाट ने रजत पदक जीता.
खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम
नेशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6-6 लाख रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. इसके अलावा सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 लाख रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे.
- मध्य प्रदेश ने मलखंभ में रचा इतिहास, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता गोल्ड
- नेशनल गेम्स में एमपी का चूका निशाना, शूटर आशी वर्ल्ड रिकॉड बनाने के बाद भी हारी
पिछले नेशनल गेम्स के मुकाबले कम हुए पदक
पिछला नेशनल गेम्स 2023 में गोवा में हुआ था. इसमें मध्य प्रदेश के खाते में 37 गोल्ड सहित 112 मेडल आए थे. इसके साथ मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर रहा था. जबकि महाराष्ट्र ने पहला स्थान हासिल किया था.