भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट यानी जीआईएस के दौरान भोपाल के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर समेत अन्य स्टाफ की छुट्टी पर रोक रहेगी. हालांकि, विशेष परिस्थियों में अवकाश की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य और इमरजेंसी को देखते हुए अस्पातलों में बेड रिजर्व किए गए हैं. इनमें एम्स, हमीदिया और बीएचएमआरसी समेत 17 निजी और सरकारी अस्पताल शामिल हैं. वहीं, गंभीर परिस्थियों में मरीज को भोपाल से बाहर भेजने के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी.
इमरजेंसी काल पर रहेंगे डाक्टर
जीआईएस के लिए मेडिकल सुविधाओं के नोडल अधिकारी डा. मनोज हुरमाडे ने बताया कि "सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को तैयार रहने के निर्देश पूर्व में जारी कर दिए गए हैं. 17 फरवरी तक इन सभी संस्थाओं को अपनी अपनी तैयारी की रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं. जिन स्वास्थ्य संस्थाओं को जीआईएस के लिए इमरजेंसी मोड पर रखा गया है, उनमें एम्स, हमीदिया सहित सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के 6 बड़े अस्पताल शामिल हैं. दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में सेवा देने के लिए 4-4 डाक्टरों की टीम गठित की गई है. साथ ही 4 डाक्टरों को इमरजेंसी काल पर भी लगाया जाएगा."
![Bhopal Preparation for Emergency Health Services](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/globalinvestorsummitbhopal_14022025191609_1402f_1739540769_21.jpg)
इन अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व
शासन द्वारा वित्त पोषित अस्पतालों में एम्स, हमीदिया, बीएमएचआरसी, मिलेट्री अस्पताल, पुलिस अस्पताल, रेलवे अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, भेल अस्पताल, समस्त गैस राहत, जेपी अस्पताल, पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल, होम्योपैथी अस्पताल, यूनानी अस्पताल और काटजू अस्पताल में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व रहेंगे. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल और कालजों में चिरायु मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज, महावीर मेडिकल कॉलेज, बंसल अस्पताल, अपोलो सेज अस्पताल, सागर हॉस्पिटल, नोबल अस्पताल, नेशनल अस्पताल, नर्मदा ट्रामा अस्पताल, स्मार्ट सिटी अस्पताल, पीपुल्स अस्पताल शामिल हैं.
![GLOBAL INVESTOR SUMMIT BHOPAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/globalinvestorsummitbhopal_14022025191609_1402f_1739540769_796.jpg)
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में फ्लाइट्स से फुल रहेगा आसमान, कहां लैंड होंगे एक साथ 75 विमान?
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बदल जाएगी भोपाल की तस्वीर, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए, जानिए कहां दिखेगा बदलाव
ये उद्योगपति हो सकते हैं शामिल
अधिकारियों ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडानी और बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला का आना तय है, जबकि रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी ने भी समिट में शामिल होने पर सहमति जता दी है. इनके अलावा टाठा ग्रुप के नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन., एन. चन्द्रशेखर, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सतीश रेड्डी, संजीच पुरी, संजीव बजाज, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एस पारेख, दिलीप संघवी, बाबा एन कल्याणी, उदय कोटक, सुनील भारत मित्तल, एसएन सुब्रहृम्यण सहित दूसरे उद्योगपति शामिल होंगे.
इनके जापान, फ्रांस, यूके, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, बुल्गारिया, कनाडा पौलेंडस, स्विटजरलैंड, हांगकांग, थाईलैंड, फिजी और रोमानिया के भी कुछ उद्योगपतियों और निवेशकों के आने की संभावनाए है.