मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिगरी यार क्यों बना दुश्मन, दोस्ती में दरार आई तो आधी रात को बीजेपी पार्षद के बेटे ने किया पथराव - MORENA stone pelting

मुरैना में गुरुवार देर रात 5 युवकों ने अपने पुराने दोस्त के घर पर पथराव किया. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 4 युवकों को हिरासत में लिया है.

MORENA stone pelting
दोस्त के लिए की थी फायरिंग, अब बना दुश्मन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 6:18 PM IST

मुरैना।जिस दोस्त के लिए भाजपा पार्षद भावना मंडलेश्वर हर्षाना के बेटे अमित हर्षाना ने खुलेआम फायरिंग की, उसी दोस्त से जब बिगड़ी तो उसके घर देर रात पहुंचकर घर पर जमकर पथराव कर दिया. मामला गुरुवार देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके का है. पथराव की घटना वहां लगे CCTV कैमरें में कैद हो गई और ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है. .

आधी रात को बीजेपी पार्षद के बेटे ने किया पथराव (ETV BHARAT)

दोस्त के लिए की थी फायरिंग, अब बना दुश्मन

शहर के गणेशपुरा इलाके की लक्ष्मण तलैया निवासी आयुष सिकरवार की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना के नाती और भाजपा नेता मंडलेश्वर हर्षाना के बेटे अमित हर्षाना की दोस्ती थी. तकरीबन डेढ़ से दो महीने पहले मोनू सिकरवार के घर आयुष और अमित हर्षाना ने फायरिंग की थी, लेकिन सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में सिर्फ अमित हर्षाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. बस यहीं से दोस्ती में दरार पड़ गई. इसी बात को लेकर गुरुवार देर रात अमित हर्षाना अपने 4-5 दोस्तों के साथ लक्ष्मण तलैया स्थित आयुष के घर पहुंचा और घर पर जमकर पथराव किया.

रात में पथराव करते युवक (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल

लिस्टेड गुंडे की ऐसे भुलाई गुंडागर्दी, इंदौर में आदिवासी युवक से सड़क पर लेस बंधवाना पड़ा भारी

पथराव करने वाले 4 युवक हिरासत में

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अमित हर्षाना सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार ने कहा कि सिटी कोतवाली के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में रात के वक्त अमित हर्षाना आदि ने आयुष सिकरवार के घर पथराव किया. उन्हें हिरासत में लिया गया है. लेकिन अभी तक फरियादी रिपोर्ट लिखाने नहीं आया है. वही, एएसपी डॉ.अरविंद ठाकुर का कहना है कि पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है. पथराव करने वालों पहले भी इस तरह की वारदात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details