मुरैना: जिले की पोरसा तहसील में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. हाल ही में यहां खुलेआम फायरिंग करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, फरियादी का कहना है कि इस घटना को लेकर थाने में शिकायत की गई, लेकिन मामले दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.
फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश
मुरैना के पोरसा तहसील निवासी पीड़िता गुड्डी बाई ने बताया कि उसके घर के सामने 4 बदमाश ने फायरिंग की थी. इसे लेकर फरियादी पीड़िता ने गिरधारी, 4 पर गाली-गलौज करने और फायरिंग करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, " इस घटना के कुछ दिन पहले किसी बात लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अब डर फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है और बड़ी घटना की आशंका सता रही है."
ये भी पढ़ें: |