मुरैना: कृषि उपज मंडी में रविवार को 27 करोड़ के कार्यों का भूमिपुजन और शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने की. नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि "कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशाल कृषक सभागार के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी." ऐंदल सिंह कंषाना ने बताया कि "आगामी 5 सालों में मुरैना के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी मंडियों की दशा को बदलने के लिए कार्य किए जाएंगे."
कृषि मंडी में विशाल सभागार का भूमिपूजन
मुरैना कृषि उपज मंडी प्रांगण में शिलान्यास, भूमिपूजन कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि "कृषि उपज मंडी को अत्याधुनिक बनाने के लिए 27 करोड़ की लागत से कृषक सभागार सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे. इन कार्यों का आज शिलान्यास और भूमि पूजन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि फसल बेचने के लिए मंडी पहुंचने वाले किसानों को ठहरने के लिए रेस्ट हाऊस, बेहतर सीसी सड़कें, पेयजल, शौचालय, बैंक, हॉस्पिटल की सुविधाएं मंडी प्रांगण में ही उपलब्ध कराई जाएगी."
एमएसपी पर धान की फसल की होगी खरीदी
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि "किसान पुत्र होकर गांव से ताल्लुक रखने के कारण कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना किसानों के दुख-दर्द से वाकिफ है. उन्होंने किसानों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर की कृषि उपज मंडियों को आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है. जिसकी शुरुआत मुरैना जिले से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से मुरैना मंडी में धान की फसल की एमएसपी पर खरीदी शुरू होगी."
ये भी पढ़ें: मॉर्डन बनेंगे एमपी के किसान, एक क्लिक में पता चलेगी फसलों की बीमारी, IIT इंदौर लाया दो मोबाइल एप्स फसलों के लिए कहीं खतरनाक तो नहीं खरपतवार? जबलपुर में किसान की पूरी फसल हुई चौपट |
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन-शिलान्यास
38.81 लाख रुपये की लागत से प्रांगण के ई-नेम मंडी के लिये मुख्य द्वार निर्माण कार्य मंडी प्रांगण
82.47 लाख लागत से आधुनिक कार्यालय भवन का निर्माण एवं विस्तारीकरण
638.29 लाख लागत से कृषक सभागार निर्माण
76.24 लाख लागत से विश्राम गृह निर्माण
475.82 लाख लागत से सीसी रोड निर्माण
568.10 लाख लागत से हाई राईज शेड निर्माण