मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चांद सितारा 786 टाेपी, हाथ में सुंदरकांड, मुरैना के जावेद खान ने पेश की अनूठी मिसाल - MORENA HINDU MUSLIM UNITY

मध्य प्रदेश के जावेद खान की अनूठी मिसाल. बाबा बागेश्वर के भक्त मुरैना के खान हनुमान भक्ति के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता के ध्वज वाहक बने.

MUSLIM PERSON WORSHIPED HANUMAN
टोपी पहनकर हनुमान जी की भक्ति में लीन हुए जावेद खान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 2:56 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले जावेद खान ने सोमवार को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की. बाबा बागेश्वर धाम के भक्त जावेद खान ने एमएस रोड स्थित गणेशपुरा पुलिया के पास अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान का उद्घाटन सुंदरकांड पाठ का आयोजन करा कर किया. इस बीच तपसी बाबा गुफा मंदिर के महंत शिवशरण महाराज सहित अन्य संत भी मौजूद रहे. इसके साथ सुंदरकांड मंडली ने 3 घंटे तक संगीतमय सुंदरकांड किया. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जावेद खान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

3 घंटे तक किया हनुमान जी का पूजन

दरअसल, जावेद खान ने मुरैना के गणेशपुरा में सोमवार शाम को अपनी ऑटो पार्टस की दुकान का उद्घाटन किया. इस दौरान दुकान में धूमधाम से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया. जावेद खान 3 घंटे तक भगवान हनुमान जी की भक्ति में लीन नजर आए. जावेद खान ने हनुमान जी की पूजा करते हुए आरती भी की. जावेद ने कहा, '' यह अपने देश के लिए, अपनी दुकान की समृद्धि के लिए और अपने हिंदू भाइयों के लिए मैंने यह सुंदरकांड पाठ कराया है.''

जानकारी देते हुए जावेद खान (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम के परम भक्त हैं जावेद खान

जावेद खान ने जानकारी देते हुए कहा, '' सभी में भाईचारा कायम रहे, इसलिए धार्मिक बंधनों से हटकर मैंने यह काम किया है.'' आपको बता दें कि जावेद खान बागेश्वर सरकार के परम भक्त हैं. जावेद आगामी दिनों में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही यात्रा में भी शामिल होने के लिए जाएंगे. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री द्वारा इन दिनों पैदल भ्रमण करते हुए हिंदू जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. जावेद द्वारा आयोजित इस सुंदरकांड के पाठ में कई संतों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए.

हनुमान जी की भक्ति करते हुए जावेद खान (ETV Bharat)
Last Updated : Nov 26, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details