मुरैना। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है. यही वजह है कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार को करीब 50 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी है. खुशी से गदगद बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा.
लगातार कांग्रेस पर हावी रहे भाजपा प्रत्याशी
4 जून की सुबह 8 बजते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना का काम शुरू हो गया. मतपेटियां खुलते ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होने लगी. मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे काउंटिंग का दौर आगे बढ़ा बीजेपी प्रत्याशी धीरे-धीरे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर लीड हासिल करते गए.
कांग्रेस प्रत्याशी ने यहां दी कांटे की टक्कर
श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बंपर लीड हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 44 हजार वोटों से बढ़त बना ली. यही बढ़त बीजेपी को जीत की ओर ले गई. कांग्रेस प्रत्याशी ने मुरैना जिले की जौरा और सवलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को पछाड़ते हुए मुरैना, दिमनी और अम्बाह में कांटे की टक्कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी अपनी ही गृह विधानसभा सुमावली से करीब 10 हजार वोटों से पीछे रह गए. शाम 6 बजे तक मुरैना-श्योपुर जिले की सभी 8 विधानसभाओं के नतीजे आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर करीब 50 हजार से अधिक वोटों से जीत गए.
ये भी पढ़ें: |