ETV Bharat / state

बन रहा ओम सर्किट सुपर हाइवे, महाकालेश्वर टू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हाइटेक भक्ति ब्रिज - UJJAIN OMKARESHWAR OM CIRCUIT

ओम सर्किट से जुड़ेंगे महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग. पहली बार भक्ति ब्रिज का निर्माण. NHAI के सुपर हाइवे प्रोजेक्ट से होगा धार्मिक टूरिज्म.

UJJAIN OMKARESHWAR OM CIRCUIT BRIDGE
महाकालेश्वर को ओंकारेश्वर से जोड़ेगा ओम सर्किट का ब्रिज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:41 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 11:15 AM IST

Om Circuit Madhya pradesh : देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से 2 ज्योतिर्लिंग ब्रिज के जरिए जुड़ने जा रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. इस अनोखे प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है ओम सर्किट, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को आपस में जोड़ा जाएगा. नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पहली बार इस तरह का धार्मिक पुल बना रहा है.

कहां बन रहा है ये धार्मिक ब्रिज?

ओम सर्किट को पूरा करने वाले इस ब्रिज का निर्माण कार्य इंदौर-खंडवा के बीच मोरटक्का में जारी है. इस ब्रिज के बन जाने के बाद इंदौर से ओंकारेश्वर महज सवा से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा. वर्तमान में इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी पूरी करने में दो से ढाई घंटे तक का वक्त लगता है.

Om circuit mortakka bridge photos
बनने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा ओम सर्किट का ब्रिज (Etv Bharat)

कितनी है इस धार्मिक ब्रिज की लागत?

नर्मदा नदी के ऊपर मोरटक्का में बन रहा ये ब्रिज इंदौर और खंडवा को सीधे जोड़ देगा औ दोनों शहरों के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक इस 1 किलोमीटर के ब्रिज को बनाने में 80 करोड़ रु की लागत आ रही है.

धार्मिक महत्व के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एनएचआई के मुताबिक सरकार ने दोनों स्थानों के पौराणिक महत्त्व को देखते हुए इस पुल के निर्माण की योजना बनाई है. सबसे खास बात ये है कि ओंकारेश्वर-महाकालेश्वर के साथ क्षेत्र के धार्मिक महत्व की झलक भी इस ब्रिज में देखने मिलेगी. ब्रिज के एक कोने पर अहिल्याबाई होल्कर तो दूसरे कोने पर मां नर्मदा माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इतना ही ब्रिज पर के बीच में भगवान गणेश, मां सरस्वती, मां गंगा समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. इस ब्रिज के बनने से यहां आने वाले पर्यटकों को भी खासी सहूलियत मिलेगी.

Mortakka new bridge pics
80 करोड़ की लागत से बन रहा मोरटक्का में नया ब्रिज (Etv Bharat)

2028 उज्जैन सिंहस्थ से पहले होगा निर्माण

ओम सर्किट को जोड़ने के लिए बन रहे इस ब्रिज को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा, '' ब्रिज के निर्माण की शुरुआत से ही इसे धार्मिक स्वरूप देने की चर्चा चल रही थी. मोरटक्का में बन रहे इस भव्य ब्रिज को सिंहस्थ 2028 से पहले पूरा करने की तैयारी है.''

ब्रिज पर गूंजते रहेंगे मंत्र

प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, '' ओम सर्किट पर बन रहा ये ब्रिज देश में अपनी तरह का सबसे अनोखा ब्रिज होगा. धार्मिक महत्व वाले इस ब्रिज के टनल में भगवान शिव, गणेश समेत कई देवी-देवताओं के मंत्र गूंजते रहेंगे. ऐसे में इस ब्रिज को पार करना एक अलौकिक अनुभव होगा.

यह भी पढ़ें -

Om Circuit Madhya pradesh : देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से 2 ज्योतिर्लिंग ब्रिज के जरिए जुड़ने जा रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. इस अनोखे प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है ओम सर्किट, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को आपस में जोड़ा जाएगा. नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पहली बार इस तरह का धार्मिक पुल बना रहा है.

कहां बन रहा है ये धार्मिक ब्रिज?

ओम सर्किट को पूरा करने वाले इस ब्रिज का निर्माण कार्य इंदौर-खंडवा के बीच मोरटक्का में जारी है. इस ब्रिज के बन जाने के बाद इंदौर से ओंकारेश्वर महज सवा से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा. वर्तमान में इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी पूरी करने में दो से ढाई घंटे तक का वक्त लगता है.

Om circuit mortakka bridge photos
बनने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा ओम सर्किट का ब्रिज (Etv Bharat)

कितनी है इस धार्मिक ब्रिज की लागत?

नर्मदा नदी के ऊपर मोरटक्का में बन रहा ये ब्रिज इंदौर और खंडवा को सीधे जोड़ देगा औ दोनों शहरों के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाएगी. नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक इस 1 किलोमीटर के ब्रिज को बनाने में 80 करोड़ रु की लागत आ रही है.

धार्मिक महत्व के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एनएचआई के मुताबिक सरकार ने दोनों स्थानों के पौराणिक महत्त्व को देखते हुए इस पुल के निर्माण की योजना बनाई है. सबसे खास बात ये है कि ओंकारेश्वर-महाकालेश्वर के साथ क्षेत्र के धार्मिक महत्व की झलक भी इस ब्रिज में देखने मिलेगी. ब्रिज के एक कोने पर अहिल्याबाई होल्कर तो दूसरे कोने पर मां नर्मदा माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इतना ही ब्रिज पर के बीच में भगवान गणेश, मां सरस्वती, मां गंगा समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. इस ब्रिज के बनने से यहां आने वाले पर्यटकों को भी खासी सहूलियत मिलेगी.

Mortakka new bridge pics
80 करोड़ की लागत से बन रहा मोरटक्का में नया ब्रिज (Etv Bharat)

2028 उज्जैन सिंहस्थ से पहले होगा निर्माण

ओम सर्किट को जोड़ने के लिए बन रहे इस ब्रिज को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा, '' ब्रिज के निर्माण की शुरुआत से ही इसे धार्मिक स्वरूप देने की चर्चा चल रही थी. मोरटक्का में बन रहे इस भव्य ब्रिज को सिंहस्थ 2028 से पहले पूरा करने की तैयारी है.''

ब्रिज पर गूंजते रहेंगे मंत्र

प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, '' ओम सर्किट पर बन रहा ये ब्रिज देश में अपनी तरह का सबसे अनोखा ब्रिज होगा. धार्मिक महत्व वाले इस ब्रिज के टनल में भगवान शिव, गणेश समेत कई देवी-देवताओं के मंत्र गूंजते रहेंगे. ऐसे में इस ब्रिज को पार करना एक अलौकिक अनुभव होगा.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 4, 2025, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.