मुरैना: पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मुरैना जिले में चारों तरफ पानी ही पानी है. इसी वजह से मुरैना की क्वारी, आसन और सांक नदियों में उफान आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्कयू करने में लगी हुई है. वहीं कैलारस तहसील की झुंडपुरा रोड पर बरसाती नाले को पार कर रहा सटरिंग से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 3 लोग पानी में डूब गए. एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है.
उफनते रपटे के ऊपर से निकाला टैक्टर
आपको बता दें कि चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से हुई झमाझम बारिश के कारण जिले की सभी तहसीलों में स्थिति काफी खराब है और तमाम पंचायतों के कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. बारिश रुकने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कैलारस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाकलां के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी दौरान सटरिंग से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे केदार ने रपटे पर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया.
ये भी पढ़ें: |