मुरैना। लोकसभा मतदान के तीसरे चरण की तारीख नजदीक आती जा रही है. मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "बीजेपी नेता वोटरों को लुभाने के लिए आए दिन आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोई वोट के बदले रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन की खुली छूट दे रहा है तो कोई कांग्रेस को वोट नहीं देने पर 25 लाख का इनाम देने की बात कर रहा है. इस बयानबाजी पर चुनाव आयोग मौन है. लोकतंत्र खतरे में है, देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है."
'चुनाव आयोग मौन,यही लोकतंत्र की हत्या'
मुरैना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में कांग्रेस ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका शामिल हो रही हैं. इस सभा से पहले कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार का एक मंत्री वोट के बदले रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन की खुली छूट दे रहा है. यही नहीं कोई कांग्रेस को वोट नहीं करने पर 25 लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रहा है. बीजेपी नेता इस तरह से खुलेआम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग मौन है. यही तो लोकतंत्र की हत्या है, इसे बचाने की लड़ाई चल रही है."