मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले जीतू पटवारी गरजे, बोले-लोकतंत्र बचाना है तो मोदी को भगाना है - Morena Jitu Patwari Roared Modi - MORENA JITU PATWARI ROARED MODI

मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. यदि देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं बावजूद इसके चुनाव आयोग मौन है.

JITU PATWARI ALLEGATIONS MODI
'देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 5:36 PM IST

प्रियंका गांधी की सभा से पहले जीतू पटवारी मोदी पर गरजे (ETV Bharat)

मुरैना। लोकसभा मतदान के तीसरे चरण की तारीख नजदीक आती जा रही है. मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "बीजेपी नेता वोटरों को लुभाने के लिए आए दिन आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोई वोट के बदले रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन की खुली छूट दे रहा है तो कोई कांग्रेस को वोट नहीं देने पर 25 लाख का इनाम देने की बात कर रहा है. इस बयानबाजी पर चुनाव आयोग मौन है. लोकतंत्र खतरे में है, देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है."

'चुनाव आयोग मौन,यही लोकतंत्र की हत्या'

मुरैना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में कांग्रेस ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. सभा को संबोधित करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका शामिल हो रही हैं. इस सभा से पहले कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार का एक मंत्री वोट के बदले रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन की खुली छूट दे रहा है. यही नहीं कोई कांग्रेस को वोट नहीं करने पर 25 लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रहा है. बीजेपी नेता इस तरह से खुलेआम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग मौन है. यही तो लोकतंत्र की हत्या है, इसे बचाने की लड़ाई चल रही है."

ये भी पढ़ें:

सिंधिया के गढ़ में सेंध: प्रियंका गांधी दहाड़ेंगी, BJP की नाकामियां गिना बताएंगी क्यों कांग्रेस को चुनेंराहुल-प्रियंका का चंबल पर फोकस, उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार - Lok Sabha Election 2024

'देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है'

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पहले पीएम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास थीम पर बोलते हुए पूरे देश को अपना परिवार बता रहे थे, लेकिन चुनाव आते ही उनकी भाषा बदल गई. अब वे मंगलसूत्र और हिन्दू-मुसलमान वाली वामपंथी सोच पर आ गए हैं. कांग्रेस के वचन पत्र पर बहस हो रही है लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र पर कोई जिक्र नहीं कर रहा है. कोई यह जानने की कोशिश नहीं कर रहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या है. यदि देश को बचाना है तो मोदी को भगाना है, संविधान बचाना है तो मोदी को भगाना है, वोट के अधिकार को बचाना है तो मोदी को हटाना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details