मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में बीते रोज हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद पुलिस हरकत में आई है. पटाखों का स्टॉक करने वालों से लेकर पटाखे बनाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बीती रात जौरा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए फर्नीचर के एक गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
फर्नीचर के गोदाम में रखे थे पटाखे
दरअसल, ये मामला जौरा कस्बे के पुराने बस स्टैंड इलाके के पास का है. जहां आरोपी धीरज शिवहरे पर आरोप है कि वह अपने फर्नीचर के गोदाम में दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखों का स्टॉक कर रहा था. ये खबर जौरा थाना प्रभारी को मुखबिर ने दी. जानकारी लगते ही थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने एक टीम गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा, लेकिन वहां कुछ भी नजर नहीं आया. इसके बाद जब फर्नीचर के गोदाम में लगे गेट को खोलकर देखा गया तो वहां पर 5 बोरों में हाथ से बने हुए पटाखे मिले. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: |