मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विस्फोट से दहला मुरैना, मकान में आई दरारें, घर से भारी मात्रा में बारूद जब्त - MORENA FACTORY BLAST

मुरैना में इस्लामपुरा धमाका के बाद भी घरों में चल रहे पटाखा बनाने के अवैध कारखाने. विस्फोट की आवाज सुन घरों से निकले पड़ोसी.

MORENA ILLEGAL FACTORY BLAST
पुलिस ने घर से जब्त किया बारूद और पोटाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 2:08 PM IST

मुरैना:जिले के सुमावली कस्बे में रविवार देर शाम एक घर से तेज धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ था, उस समय घर में कोई नहीं था. इसमें रहने वाली महिला बाहर गई थी. पड़ोसियों ने आवाज सुनकर घर को देखा तो उसमें कई दरार थीं और अंदर आग भी दिख रही थी, जिसके बाद पड़ोसियों ने ही आग को बुझाया. विस्फोट होने की सूचना पर सुमावली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. जहां मौके से कुछ पटाखे व पोटाश भी जब्त किया गया. धमाके के बाद वहां रहने वाली महिला वापस लौट कर नहीं आई है, जिस पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

घर में बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे

मुरैना शहर के इस्लामपुरा में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब रविवार को सुमावली कस्बे में विस्फोट होने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि सुमावली कस्बे में रहने वाली एक महिला यहां अकेली रहती है. उसका पति और देवर बाहर गजक का काम करते हैं. वहीं इस घर में अवैध तरीके से पटाखे बनाने बात कही जा रही है. पटाखा बनाने की सामग्री से ही तेज धमाका होने की बात सामने आ रही है. जब महिला देर शाम के समय घर से बाहर गई हुई थी, इसी बीच घर में तेज धमाका हुआ था.

फरार मकान मालिक की तलाश में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

पुलिस टीम ने अवैध पटाखे किए जब्त

घर में हुए तेज धमाके के बाद पड़ोसियों में दहशत फैल गई. बता दें कि धमाके की आवाज सुन पड़ोसी जब अपने घर से बाहर निकलकर देखा तो पास के घर के एक कमरे में आग भी लगी हुई थी. वहीं घर की दीवारें दरक गई थी. इसके बाद पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीएसपी बिंदु परमार, थाना प्रभारी अश्व कुमार मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एफएसएल टीम को बुलवाया. इस दौरान घर में कुछ निर्माणाधीन पटाखे, बने हुए पटाखे और पालिथीन में पोटाश मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मकान मालिक की तलाश जारी

इस मामले में सुमावली थाना प्रभारी अश्व कुमार ने कहा, "एक घर में धमाके की खबर आई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घर से अवैध पटाखे जब्त किए है. वहीं घर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details