मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉन्स्टेबल को बस में मिली लाखों की गोल्ड चेन, फिर भी नहीं डिगा ईमान, किया ये काम - HONEST POLICEMAN IN MORENA

मुरैना के महिला थाने में पदस्थ आरक्षक को बस में यात्रा के दौरान मिली थी गोल्ड चेन, आगे जो किया, वो बना मिसाल.

HONEST POLICEMAN
आरक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 2:11 PM IST

मुरैना: महिला थाने में कार्यरत एक पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल, पुलिस आरक्षक गुरुवार को नोटिस तामील के लिए ग्वालियर जा रहा था, बस में यात्रा के दौरान उसे एक अज्ञात बैग मिला. आरक्षक ने बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने की एक भारी भरकम चेन थी. इसे देखकर भी पुलिसकर्मी के मन में कोई खोट नहीं आया, बल्कि उसने बैग में रखे कागजात की तलाशी कर उसमें मौजूद नंबर पर कॉल कर बैग मालिक को सोने की चेन और बैग वापस किया.

पेश की ईमानदारी की मिसाल

महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी बिंदु परमार ने कहा, " मेरे यहां कार्यरत आरक्षक मोहम्मद सिराज को गुरुवार को तामील कराने के लिए ग्वालियर भेजा गया था. सफर करते समय उन्हें बस में एक अज्ञात बैग मिला, जो बदल गया था. बैग में सोने के जेवरात, कपड़े और कागजात थे. आरक्षक ने इसके बाद बैग को अपने पास सुरक्षित रख लिया. हालांकि, वारंट तामील का काम करने के बाद जब थाने पहुंचा तो वहां मौजूद सभी को बैग मिलने की जानकारी दी और बैग मालिक को उसे वापस लौटाया."

जानकारी देतीं डीएसपी महिला प्रकोष्ठ (ETV Bharat)

आरक्षक का फूल-माला पहनाकर किया सम्मान

कागजातों के आधार पर बैग मालिक को कॉल करके मुरैना महिला थाने बुलाया गया, जिसके बाद नूराबाद क्षेत्र निवासी अपने परिजन के साथ थाने पहुंचे. डीएसपी बिंदू परमार की मौजूदगी में आरक्षक ने बैग उनके हवाले कर दिया. साथ ही 2 तोले से ज्यादा की सोने की चेन भी बैग मालिक को लौटाई, जिससे बैग मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं था. इसके बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने आरक्षक की ईमानदरी पर फूल-माला पहनाकर सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details