ग्वालियर: ग्वालियर में करीब 4 साल पहले पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में चमन पार्क के पास हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना के मामले में जिला कोर्ट ने बस और ड्राइवर को कोर्ट परिसर में तलब किया. यहां पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति ने दुर्घटना करने वाली बालाजी बस सर्विस की बस की पहचान की. हालांकि बस में कलर कर दिया गया है. लेकिन दुर्घटना वाली साइड दबी हुई निकली. बताया जाता है कि देश में ऐसा पहली हुआ कि सड़क हादसे के जिम्मेदार वाहन को कोर्ट परिसर में लाया गया हो.
अधिकांश गवाह पलटे, दो अभी भी कायम
इस मामले में अधिकांश गवाह पक्ष विरोधी घोषित हो चुके हैं. जबकि एक प्रत्यक्षदर्शी और पुलिसकर्मी अपने बयान पर अभी तक कायम हैं. इस सड़क दुर्घटना में 12 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हुई थी. मामले के अनुसार आंगनवाड़ी में काम करने वाली ये महिलाएं दो ऑटो में सवार होकर 23 मार्च 2021 को तड़के मुरैना की तरफ जा रही थीं. इसी दौरान बालाजी सर्विस की बस मुरैना की तरफ से ग्वालियर की ओर आ रही थी. एक ऑटो खराब होने के कारण दूसरे की ऑटो की भी सवारी इसमें सवार हो गईं. ग्वालियर के चमन पार्क के पास एक बाइक सवार को बचाने के बस की ऑटो भीषण टक्कर हो गई.
- बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल
- कॉलेज बस को ट्रक ने मारी पीछे से जोरदार टक्कर, 1 छात्र की मौत 2 गंभीर
आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाएं हुई थी हादसे का शिकार
इस हादसे में ऑटो चालक सहित आंगनवाड़ी में काम करने वाली 12 महिलाओं की मौत हो गई थी. सभी महिलाएं गरीब तबके की थीं. इस मामले में अभियोजन ने केस दायर किया. कोर्ट में गवाही चल रही है. शनिवार को भी गवाह ने इस बस को पहचाना और उसके ड्राइवर की भी शिनाख्त की. ड्राइवर का नाम सुखदेव बताया गया है. अपर लोक अभियोजक मिनी शर्मा ने बताया "बस और उसके ड्राइवर की शिनाख्ती की है."