ETV Bharat / state

मुरैना में बुजुर्ग बना हैवान, मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने का किया प्रयास - MORENA MINOR GIRL MOLESTATION

मुरैना में 73 वर्षीय बुजुर्ग पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोपी को भेजा गया जेल.

MORENA MINOR GIRL MOLESTATION
मुरैना में मासूम के साथ दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 7:18 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक बुजुर्ग ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की कोशिश की. मासूम की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा बच्ची खून से लथपथ पड़ी चीख-पुकार रही है और आरोपी उसके साथ हैवानियत कर रहा है. गंभीर हालत में बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

मासूम के प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की कोशिश

मामला मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र का है. जहां 8 वर्षीय एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. आरोप है कि 73 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह बच्ची को गांव के आंगनवाड़ी के टूटे भवन में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में वहां पड़ा पत्थर डालने की कोशिश की.

इस पर बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने वहां देखा तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी है. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए. मासूम को पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में शुक्रवार की रात मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

आरोपी को भेज दिया गया जेल

उधर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पोरसा पुलिस को सौंप दिया. मुरैना डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया कि "पोरसा थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर 73 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया."

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक बुजुर्ग ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की कोशिश की. मासूम की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा बच्ची खून से लथपथ पड़ी चीख-पुकार रही है और आरोपी उसके साथ हैवानियत कर रहा है. गंभीर हालत में बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

मासूम के प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की कोशिश

मामला मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र का है. जहां 8 वर्षीय एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. आरोप है कि 73 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह बच्ची को गांव के आंगनवाड़ी के टूटे भवन में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में वहां पड़ा पत्थर डालने की कोशिश की.

इस पर बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने वहां देखा तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी है. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए. मासूम को पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में शुक्रवार की रात मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

आरोपी को भेज दिया गया जेल

उधर, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पोरसा पुलिस को सौंप दिया. मुरैना डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने बताया कि "पोरसा थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर 73 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.