मुरैना:अपने जन्मदिन की खुशी में रिटायर फौजी ने सरेआम लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस हर्ष फायरिंग की मामले की जांच कर रही. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
रिटायर्ड फौजी ने किया हर्ष फायरिंग
बीते दिन सोशल मीडिया पर रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक व्यक्ति सड़क की पुलिया पर खुलेआम रिवाल्वर से फायर कर रहा है. पास में कुछ युवक और बच्चे भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. जिनके बीच व्यक्ति एक के बाद एक लगातार गोलियां दाग रहा है. वायरल वीडियो की जब जांच हुई तो पता लगा कि कटैलापुरा में रहने वाले रिटायर फौजी धीरेंद्र उम्र 45 साल अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर रहा है.