मुरैना। शहर में समाजसेवियों के रूप में चर्चित बीआर ऑइल्स मिल के मालिक सुरेश चंद अग्रवाल सुक्खा सेठ पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं. स्टेट जीएसटी की छापामार कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है. मजे की बात यह है कि टैक्स चोर समाजसेवी का बेटा मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है और पिता पुत्र इस चोरी में शामिल हैं. इस कार्रवाई में पूरे कागज खंगालने के बाद अधिकारियों ने करीब सवा करोड़ रुपए का टैक्स जमा कराया है.
तेल व्यवसायी के ठिकानों पर जीएसटी की रेड
स्टेट जीएसटी और मुरैना जीएसटी के 30 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने बीआर ऑयल इंडस्ट्रीज, बीआर एग्रो के मालिक सुरेश चंद अग्रवाल सुक्खा सेठ, जुगल किशोर अग्रवाल और संजीव अग्रवाल (मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष) के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई टीआर पुरम स्थित घर पर, बानमौर स्थित फैक्ट्री, जीवाजी गंज स्थित ऑफिस और इनसे जुड़ी ग्वालियर की एक अन्य फर्म पर की गई थी.
सवा करोड़ रुपये की लगाई पैनल्टी
अधिकारियों ने शुक्रवार रात डेढ़ बजे तक कागज खंगाले. ऑफिस और घर पर कागजों का मिलान किया जा चुका था, लेकिन फैक्ट्री पर पूरी कार्रवाई नहीं हो सकी तो रात डेढ़ बजे फैक्ट्री को सील किया गया. शनिवार सुबह फिर से फैक्ट्री पर अधिकारी पहुंचे और कार्रवाई शुरू की, इस कार्रवाई के दौरान पाया गया कि मुरैना की इन फर्मों ने जो माल खरीदा था, उसकी जीएसटी जमा करने में कंजूसी की. जिसके बाद जीएसटी की टीम ने तेल व्यवसायियों पर सवा करोड़ की पैनल्टी लगाई है.