मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के किराना स्टोर में देर रात लगी भीषण आग, 16 सीसीटीवी जलकर हुए राख, आगजनी में 15 लाख का नुकसान - Morena Grocery Shop Fire

मुरैना के मीरपुर में एक किराना स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, दुकान में लगे 16 सीसीटीवी भी पूरी तरह जल गए हैं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

LOSS OF 15 LAKH DUE TO GROCERY STORE FIRE MORENA
किरान दुकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:44 PM IST

मुरैना।स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरपुर गांव में स्थित थोक किराना स्टोर की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सुबह दौड़ लगाने के लिए गए लड़के ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी. जिसके बाद ग्रमीण घटनास्थल की और दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कड़ी मशक्कत कर 4 टैंक पानी डालने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

1 घंटे में आग पर पाया काबू

किराना स्टोर के संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात उसकी थोक किराना दुकान में अचानक आग लग गई और समान जलने लगा. रविवार सुबह जब गांव के लड़के दौड़ लगाने गए तो दुकान में धुआं और आग की लपटे देखी, जिसके बाद लड़के ने तत्काल राजेश शर्मा को घटना की सूचना दी. इसके बाद राजेश शर्मा और उसके परिवार के साथ कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को कॉल कर खुद आग बुझाने में जुट गए. सूचना मिलने पर 4 फायर ब्रिगेड मुरैना से मीरपुर पहुंची और दमकल कर्मियों ने 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:

भीषण गर्मी के चलते जल उठा ट्रांसफॉर्मर, आग का विकराल रूप देख लोगों के उड़े होश

इंदौर में जानिए लाखों रुपये की शराब कैसे हुई स्वाहा, सड़कों पर क्यों लगा जाम

15 लाख का नुकसान

राजेश शर्मा ने बताया कि वह थोक में किराने का सामान विक्रय करता था और प्रतिदिन 70 से 80 हजार रुपए की बिक्री हो जाती थी. शनिवार को ही ढाई लाख रुपए का सामान दुकान में भरा था. इस अग्निकांड में दुकान के अंदर और बाहर लगे 16 सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह जल गए हैं, जिससे घटना का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. इस आगजनी में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है. मौके पर राजस्व विभाग से पटवारी ने पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और इसकी सूचना स्टेशन रोड थाने को भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details