मुरैना।स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरपुर गांव में स्थित थोक किराना स्टोर की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सुबह दौड़ लगाने के लिए गए लड़के ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी. जिसके बाद ग्रमीण घटनास्थल की और दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कड़ी मशक्कत कर 4 टैंक पानी डालने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
1 घंटे में आग पर पाया काबू
किराना स्टोर के संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात उसकी थोक किराना दुकान में अचानक आग लग गई और समान जलने लगा. रविवार सुबह जब गांव के लड़के दौड़ लगाने गए तो दुकान में धुआं और आग की लपटे देखी, जिसके बाद लड़के ने तत्काल राजेश शर्मा को घटना की सूचना दी. इसके बाद राजेश शर्मा और उसके परिवार के साथ कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को कॉल कर खुद आग बुझाने में जुट गए. सूचना मिलने पर 4 फायर ब्रिगेड मुरैना से मीरपुर पहुंची और दमकल कर्मियों ने 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: |