मुरैना।सोना चांदी चुराने वाले गिरोह के तीनों सदस्य बड़े ही शातिर हैं. इन्होंने पिछले कुछ दिनों से मुरैना जिले की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से पुलिस परेशान थी. इन चोरों ने अलग-अलग गांव से चोरी की 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.पुलिस ने इनके पास से 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.
कैसे पकड़े गए शातिर चोर
अम्बाह पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश माल बेचने के इरादे से मुड़ियाखेड़ा बायपास के पास खड़े हुए हैं. इसी सूचना पर अम्बाह थाना प्रभारी ने साइबर सेल की मदद से बताए गए स्थान पर दबिश देकर 3 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस उनको पकड़कर थाने लाई, यहां पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घरों से नगदी तथा सोने-चांदी के जेवर सहित कुल 15 लाख का माल बरामद किया है.