मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में सोना-चांदी चुराने वाला गिरोह पकड़ाया, 15 लाख के जेवर बरामद - सोना चांदी चुराने वाले पकड़ाए

Gold Silver Stealing Gang Caught: कहते हैं कि चोर कितना भी शातिर हो पुलिस के हत्थे एक दिन जरूर चढ़ जाता है. मुरैना पुलिस ने ऐसे से 3 शातिर चोरों को पकड़ा है जो सिर्फ सोना-चांदी ही चुराते थे.इनके पास से 15 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं.

gold silver stealing gang caught
मुरैना में तीन शातिर चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:44 PM IST

शातिर चोरों ने चोरी की 7 वारदातों को स्वीकारा

मुरैना।सोना चांदी चुराने वाले गिरोह के तीनों सदस्य बड़े ही शातिर हैं. इन्होंने पिछले कुछ दिनों से मुरैना जिले की पुलिस की नाक में दम कर रखा था. एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से पुलिस परेशान थी. इन चोरों ने अलग-अलग गांव से चोरी की 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.पुलिस ने इनके पास से 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

15 लाख के जेवर बरामद

कैसे पकड़े गए शातिर चोर

अम्बाह पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश माल बेचने के इरादे से मुड़ियाखेड़ा बायपास के पास खड़े हुए हैं. इसी सूचना पर अम्बाह थाना प्रभारी ने साइबर सेल की मदद से बताए गए स्थान पर दबिश देकर 3 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस उनको पकड़कर थाने लाई, यहां पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घरों से नगदी तथा सोने-चांदी के जेवर सहित कुल 15 लाख का माल बरामद किया है.

सोना-चांदी चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर चोर हैं.इन्होंने अम्बाह क्षेत्र से ही चोरी की 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.पुलिस ने 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं. फिलहाल इन चोरों से पुलिस और भी वारदातें उगलवाने का प्रयास कर रही है.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अम्बाह थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदातें तेजी से हो रही थीं. चोरों को पकड़ने के लिए एसडीओपी और थाना प्रभारी अम्बाह आलोक सिंह परिहार को निर्देशित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details