मुरैना:जिला शासन द्वारा नियुक्त निगरानी समिति सदस्यों ने जब बैठक में बीते रोज नाराजगी जताई, तो खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने मुरैना जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की. इसी क्रम में मुरैना शहरी क्षेत्र में आने वाले जौराखुर्द में संचालित सिंथेटिक पनीर वाली दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने डेयरी से 500 किलोग्राम पनीर जब्त किया है. टीम को यहां से पनीर बनाने का केमिकल युक्त सामान भी मिला. जिसके बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे. जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने डेयरी को सील कराया.
प्रशासन ने पनीर किया जब्त
मुरैना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ताके अनुसार शहर के जौराखुर्द में रामबृज सक्सेना की डेयरी संचालित है. जब डेयरी पर छापामार कार्रवाई की तो फ्रिजर में 500 किलोग्राम पनीर रखा हुआ मिला. जांच के दौरान डेयरी पर 2 टीन में 25 किलोग्राम वनस्पति पाया गया और कई तरह के कैमिकल भी मिले. टीम ने 1 लाख 23 हजार रुपए कीमत का 500 किग्रा पनीर जब्त कर पनीर, वनस्पति, क्रीम सहित अन्य सामान के 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे और पूरा माल जब्त कर डेयरी को सील करने की कार्रवाई की गई. डेयरी पर मिले युवक रामबृज सक्सेना ने बताया कि डेयरी उसके पिता मोहन सक्सेना के नाम पर संचालित है.
यहां पढ़ें... |