मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 दिन से अंधेरे में मुरैना के कई गांव, जल संकट गहराया, सिंचाई के लिए पानी को तरसे ग्रामीण - MORENA ELECTRICITY PROBLEM

सुमावली विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गांव में 15 दिन से बिजली गायब, सिंचाई के लिए पानी को तरसे ग्रामीण।

MORENA ELECTRICITY PROBLEM
सुमावली विधानसभा में बिजली की समस्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:04 AM IST

मुरैना:सुमावली विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में 15 दिन से बिजली गायब है. किसान सिंचाई के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रविवार को ग्रामीण मुख्यालय पर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे. लेकिन वहां भी कोई भी अधिकारी नहीं मिला. तब एक सुपरवाइजर ने आश्वासन दिया कि, ''अधिकारी से बातचीत कर सोमवार तक समस्या का निराकरण किया जाएगा.''

आधा दर्जन से अधिक गावों की बिजली गुल
मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र के नूरपुर गांव, हथियरा गांव, राजघाट का पुरा, रमेश का पुरा, राजेंद्र का पुरा, भरत सिंह का पुरा, भूरे सिंह का पुरा, बाबू का पुरा, पीतम का पुरा, हकीम का पुरा सहित अन्य गांवों से आए दो दर्जन ग्रामीणों ने रविवार को बिजली समस्या को लेकर मुरैना बिजली घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''25 अक्टूबर से उनके गांव की बिजली गायब है. इसका मुख्य कारण यह है कि उनके गांव में बडोना हवेली की लाइन आई है, जिसकी केबल रेलवे लाइन के नीचे से निकली हुई है.''

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

सिंचाई के लिए पानी को तरसे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि, ''उनके गांव को मैना वसई फीडर से जोड़ दिया गया है, जो काफी बड़ा क्षेत्र है. जो तार वहां लगे हुए हैं, अधिक लोड हो जाने के कारण उस क्षेत्र के ग्रामीण तार हटा देते हैं. जिससे उनके गांव की सप्लाई बंद हो जाती है. इस कारण से पिछले 15 दिन से गांव के ग्रामीण बिजली के लिए परेशान हैं.'' इस समय सरसों और गेहूं की बुवाई का काम चल रहा है और पानी की आवश्यकता है. बिजली नहीं होने के चलते सिचाई नहीं हो पा रही है.

परेशान ग्रामीण शनिवार की सुबह पुराना बस स्टैंड स्थित विद्युत कार्यालय पर पहुंचे और वहां नारेबाजी करने लगे. रविवार होने के कारण कोई अधिकारी नहीं मिला. जिसके बाद एक सुपरवाइजर रवि गुप्ता के सामने ग्रामीणों ने अपनी बात रखी. सुपरवाइजर ने अधिकारियों से बातचीत कर ग्रामीणों को सोमवार तक समस्या का निराकरण करने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीण वापस चले गए. शिकायत करने आए ग्रामीणों में ओमप्रकाश, सोनू यादव, दीपक यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

ठेकेदार को दिया लाइन बदलने का आदेश
मुरैना बिजली विभाग के महाप्रबंधक पीके दांगी ने बताया कि, ''ठेकेदार से पता चला है कि कुछ ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर आए थे. ठेकेदार ने बताया रेलवे ट्रेक के नीचे से जो केबल लाइन निकाली गई है वह शॉट हो गई है. इस मामले में ठेकेदार से लाइन बदलने और ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए कहा गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details