मुरैना/अशोकनगर। मुरैना जिले में एक वर्दीधारी का वीडियो वारयल हो रहा है जो खाकी वर्दी की इज्जत को तार-तार कर रहा है. जौरा सबलगढ़ रोड़ पर जेल प्रहरी नशे की हालत में सड़कों पर झूमता चला जा रहा है. पुलिस कर्मी को इस हालत में देख लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसको बर्खास्त करने की बात कही है.
सड़क पर झूमता चला पुलिसकर्मी
मुरैना में झूम बराबर झूम शराबी गाने को चरितार्थ करते हुए एक जेल प्रहरी नशे की हालत में सड़कों पर झूमते, गिरते-पड़ते चला जा रहा था. रोड़ पर चलते समय वह कई बार आती-जाती गाड़ियों की टक्कर से भी बचा. मिट्टी से सना हुआ जेल प्रहरी कभी डिवाइडर पर गिरता तो कभी रोड़ पर गिरता. आस पास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जौरा सबलगढ़ रोड़ पर झूमते जेल प्रहरी का नाम कुलदीप कुशवाहा है. वह अशोकनगर जेल में जेल प्रहरी के रूप में तैनात है. यह अक्सर शराब के नशे में रहता है. पिछले 4 महीने से वह ड्यूटी से गैरहाजिर भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें: |