मुरैना। जिले में मंगलवार रात एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना माताबसैया थाना क्षेत्र स्थित कुतवार गांव की है. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है.
आए दिन माता-पिता को पीटता था मंदबुद्धि बेटा
जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के माताबसैया थाना क्षेत्र की हद में आने वाले कुतवार गांव निवासी 75 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा अपनी पत्नी उर्मिला देवी और दो बेटों के साथ गांव में रहते थे. उनके कुल 5 बच्चे हैं, तीन बच्चे शादी होने के बाद मुरैना में सेटिल हो गए. दो बच्चों की शादी नहीं हुई थी, इसलिए वे दोनों अविवाहित बेटों के साथ रहते थे. इनमें से एक बेटा खरेंद्र शर्मा उम्र 35 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बताया जा रहा है कि खरेंद्र आये दिन अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था.
सरिये से माता-पिता पर हमला, मौत
बीती रात आरोपी युवक खरेंद्र ने सबल सरिये से माता-पिता की पिटाई कर दी. पता चलने पर जब ग्रामीण वृद्ध दम्पत्ति को बचाने आये तो आरोपी ग्रामीणों पर पथराव कर फरार हो गया. तब ग्रामीणजन वृद्ध दम्पति को गंभीर हालत में वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था.
Also Read: |