मुरैना।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच मुरैना के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद से ही तनाव पैदा होने की संभावना बनी हुई थी. इसी क्रम में मतदान के पहले ही शनिवार दोपहर रुअर गांव में कुछ बदमाशों ने एक जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए जनता से अपील की है यह दो लोगों के बीच का चुनाव है, इसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें, हिसंक बनाने का प्रयास न करें. वहीं हमलावर को हिस्ट्रीशीटर बताया गया है.
बदमाशों ने जनपद सदस्य पर किया हमला
ये मामला शनिवार दोपहर का है. जब जनपद सदस्य नरेंद्र सिंह सिंकरवार अपने बड़े भाई और कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार के समर्थन पर प्रचार करने के लिए घर से निकले थे. वह प्रचार करते हुए दोपहर को अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के रुअर गांव में पहुंचे. इस गांव में उनके साथ ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल थे. उन्ही लोगों को साथ लेकर नरेंद्र सिंह मतदाताओं से डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे थे. इसी दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोनू तोमर ने अपने साथियों के साथ अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गोलियों से बचने के लिए सरपंच व जनपद सदस्य सहित अन्य लोग इधर-उधर छिप गए.
गांव में फैली दहशत
बताते हैं कि अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद बदमाशों के कारतूस जब खत्म हो गए तो वह वहां से भाग गए. फायरिंग के बाद गांव में दहशत फैल गई. बदमाशों के जाते ही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस घटना पर अफसोस जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि, यह मुझ पर नहीं लोकतंत्र पर हमला है. मेरे परिवार के सभी लोग चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस तरह से हमले होंगे तो कैसे प्रचार कर पाएंगे. हमलावर क्षेत्र का जाना-माना हिस्ट्रीशीटर सोनू तोमर है.