मुरैना।मुरैना जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए बकाया राशि है. बकाया राशि वसूली के लिए बिजली कंपनी लगातार अभियान चला रही है, लेकिन बकाया लोग जमा नहीं कर रहे हैं. अब कलेक्टर अंकित अस्थान ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करें, जिनके नाम शस्त्र लाइसेंस हैं और इन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है.
शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को दें
कलेक्टर ने शस्त्र शाखा के क्लर्क को निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची बिजली कंपनी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बिलिंग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा सकें. इसके साथ ही बकायादारों के नाम सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर शर्मसार करने की भी तैयारी की जा रही है. कलेक्टर की इस सख्ती से मुरैना जिले के शस्त्रधारकों में हड़कंप है. क्योंकि मुरैना जिले में बंदूक रखना शान की बात समझी जाती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |