मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल जा रही नाबालिग किशोरी ने रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची थी नाबालिग
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी का रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तेज पेट दर्द हुआ. किशोरी ने पेट दर्द की सूचना अपनी मां को दी. इसके बाद मां और बेटी पेट दर्द का उपचार कराने के लिए पहले तो किसी निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का रुख कर लिया. इस दौरान जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोरी ने रास्ते में एक बेटी को जन्म दे दिया. प्रसव होने के बाद नाबालिग को उपचार के लिए जिला अस्पताल के नवीन भवन में भर्ती कराया गया.
जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. डीएस यादव (ETV Bharat) किशोरी से पूछताछ करेगा महिला बाल विकास विभाग
किशोरी की उम्र 14 से 15 साल के करीब बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना की महिला सब इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने किशोरी के बयान दर्ज किए, लेकिन पुलिस किशोरी के बयान से संतुष्ट नहीं है. पुलिस ने इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दे दी है. सोमवार को किशोरी से पूछताछ की जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर के जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. डीएस यादवने बताया, ''नाबालिग बच्ची ने लड़की को जन्म दिया है, दोनों स्वस्थ्य हैं. हमने पुलिस को खबर कर दी है.'' मामला दुष्कर्म का है या कुछ और ये महिला बाल विकास विभाग की पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगा.