भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे प्रवेश वर्मा के लिए मध्य प्रदेश से भी दुआएं भेजी जा रही हैं. प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के दामाद हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रवेश वर्मा की सास नीना वर्मा ने कहा कि "हमें कितनी खुशी है, हम बता नहीं सकते, हमारे दामाद ने केजरीवाल को हराया है. क्या सास दामाद को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देगी? इस सवाल के जवाब में नीना वर्मा ने कहा कि इसमें तो कोई शक ही नहीं होना चाहिए." मध्य प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दामाद प्रवेश वर्मा की जीत का जश्न भी दिखाई दिया.
दिल्ली के दिल में प्रवेश, सास का आशीर्वाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करीब 4 हजार मतों से चुनाव हराने वाले प्रवेश वर्मा का मध्य प्रदेश कनेक्शन भी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता विक्रम वर्मा के दामाद हैं. विक्रम वर्मा और धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा की बड़ी बेटी स्वाति वर्मा से प्रवेश वर्मा का ब्याह हुआ है. इस तरह से वे विक्रम वर्मा के सबसे बड़े दामाद हैं.
नीना वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "प्रवेश की जीत ने बीजेपी की जीत की खुशी को दोगुना कर दिया. उन्होंने कहा कि एक तो 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का कमल खिलने जा रहा है. फिर इसमें दामाद प्रवेश की जीत इसलिए बड़ी है, क्योंकि उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया है. उन्होंने कहा कि जैसे कहते हैं ना मैचलेस वो मामला है. इस खुशी का.
क्या अब दामाद को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे दिया, इस सवाल पर वे कहती हैं इसमें तो कोई शक होना ही नहीं होना चाहिए. प्रवेश के पिता हमारे समधी भी हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री रहें हैं. प्रवेश बेटे के लिए भी हमारा आशीर्वाद है."
दिल्ली की जीत में मध्य प्रदेश का मान बने दामाद
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी ने कहा कि "यूं तो मध्य प्रदेश ने भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झौंकी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का नतीजा है कि दिल्ली में केजरीवाल और उनकी पार्टी की झाड़ू से उन्हीं की सफाई हो गई, लेकिन डबल खुशी इसलिए भी है कि केजरीवाल को हराने का काम मध्य प्रदेश बीजेपी के दामाद ने किया हैं. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराकर मध्य प्रदेश के लोगों की खुशी को दोगना कर दिया."
दिल्ली के सीएम पद के दावेदारों में मजबूत हैं प्रवेश
दिल्ली में सीएम पद के दावेदारों में प्रवेश वर्मा की मजबूती उनके जाट वर्ग के आने की वजह से है. दूसरा केजरीवाल को हरा कर उन्होंने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. बीजेपी के लिए दिल्ली, पंजाब हरियाणा के इलाके में महत्वपूर्ण जाट नेतृत्व की तलाश है. ऐसे नौजवान नेता प्रवेश वर्मा एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
- मोहन यादव का स्वीट मोमेंट, दिल्ली फतेह पर कैबिनेट मंत्रियों को चटाई मिठाई, देखें
- दिल्ली का मुख्यमंत्री तय करेगा बिहार! जाट या SC फैक्टर से निकलेगा नया कैरेक्टर
राजनीति में क्यों दमदार हैं प्रवेश
प्रवेश वर्मा की गिनती दिल्ली के उन नेताओं में से होती है. जो मजबूत एकेडमिक बैकग्राउंड से आए हैं. इसके अलावा पारिवारिक पृष्ठभूमि उनकी राजनीतिक है. उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट किया है. इसके बाद इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए किया है. 2013 में वे राजनीति में आए, पहला चुनाव महरौली से जीता. उसके बाद 2014 में पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीते भी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं. ससुर विक्रम वर्मा मध्य प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. उनकी सास नीना वर्मा धार विधानसभा सीट से विधायक हैं.