मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मुक्तिधाम के रास्ते पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों को घर के सामने करना पड़ा अंतिम संस्कार - MORENA BULLIES captured MUKTIDHAM - MORENA BULLIES CAPTURED MUKTIDHAM

मुरैना के ग्राम पंचायत चैना के सेठवारी गांव से दंबगों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहा दबंगों की गुंडागर्दी के चलते लोग घर के सामने शवों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं. क्योंकि गुंडों ने श्मशान घाट के रास्ते को बंद कर दिया है.

VILLAGERS PERFORMED LAST RITES
घर के सामने अंतिम संस्कार करते ग्रामीण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:53 AM IST

मुरैना:जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. यह मामला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चैना के सेठवारी गांव का बताया जा रहा है. यहां दबंगों द्वारा मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते को बंद कर लिया गया. जब ग्रामीणों ने शव ले जाने देने को कहा तो दबंगों ने उन लोगों को निकलने नहीं दिया. जिसके बाद ग्रामीण को मजबूरी में घर के सामने ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घर के सामने अंतिम संस्कार को मजबूर ग्रामीण (ETV Bharat)

घर के सामने अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

मुरैना के ग्राम पंचायत चैना के सेठवारी गांव में मुक्ति धाम जाने वाले रास्ते और श्मशान घाट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता न मिलने के चलते ग्रामीणों को अपने परिवार में मृत हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार घर के सामने ही करना पड़ा रहा है. जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घर के सामने अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

यहां पढ़ें...

सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, मुक्तिधाम का रास्ता भी नहीं छोड़ा, गिरते-पड़ते ले जाते हैं अर्थी

मुरैना नगर निगम की सड़कें ऊबड़-खाबड़, कीचड़ से शव यात्रा ले जाने को मजबूर रहवासी

तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि "इस संबंध में सरपंच और सचिव से शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्लेखनीय है कि पूर्व भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं. जिनमें कहीं श्मशान के नाम पर पैसा हड़प लिया गया, तो कहीं टीनशेड नहीं है. लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है." इस मामले में ADM सीबी प्रसाद का कहना है कि "मैं संबधित तहसीलदार को बोलता हूं, मुक्तिधाम है और उस पर किसी का कब्ज़ा है, तो उसे तुरंत हटाया जाये और तुरंत श्मशान के रूप में स्थापित किया जाए."

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details