मुरैना। मुरैना जिले की क्वारी नदी पर बने स्टॉप डैम के गेट खोलते ही पानी के अंदर एक होंडा सिटी कार नजर आई. पुलिस ने कार को बाहर निकालकर देखा तो उसमें एक महिला और पुरुष के शव मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों शव प्रेमी-प्रेमिका के हो सकते हैं. मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र स्थित क्वारी नदी पर बने गोपी गांव के घाट का है. मृतक महिला की शिनाख्त उसके पति ने साड़ी और चप्पलों को देखकर की है. पुलिस के अनुसार महिला विगत 6 फरवरी को अपने देवर के साथ भागी थी. उसकी रिपोर्ट अम्बाह थाने में दर्ज है. पुलिस हत्या व आत्महत्या के मकड़ जाल में उलझी हुई है.
स्टॉप डैम के गेट खोले, पानी में तैरती मिली कार
मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि, सिहोनियां थाना क्षेत्र की हद में आने वाले गोपी गांव के पास क्वारी नदी पर रपटा के पास स्टॉप डैम बना हुआ है. स्टॉप डैम में पानी अधिक होने के कारण मंगलवार की दोपहर उसके गेट खोले गए थे. गेट खोलने के बाद पानी उतरते ही ग्रामीणों को उसमें एक कार नजर आई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही सिहोनियां थाना प्रभारी घर्मेन्द्र गौर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद पता चला कि कार होंडा सिटी कंपनी की है. इसका नंबर MH 03-BC- 8720 है. पुलिस ने कार के गेट हिलाकर देखे तो अंदर से लॉक थे.
कार के अंदर मिले 5 महीने पुराने कंकाल
पुलिसकर्मियों ने बल पूर्वक गेट खोले तो अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी. पुलिसकर्मियों ने मुंह पर रुमाल रखकर कार के अंदर देखा तो उसमे आगे ओर पीछे की सीट पर एक महिला और एक पुरुष का शव पड़ा हुआ था. जवानों ने दोनों शवों को बाहर निकालकर कार के नंबर को आधार बनाकर पड़ताल शुरू की. पता चला कि, मृतक महिला अम्बाह थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके गायब होने की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है. पुलिस ने उसके पति महेश जाटव को मौके पर बुलाया तो उसने साड़ी व चप्पलों को देखकर उसकी पहचान की.