मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तो कोचिंग पढ़ने जाने वाले नाबालिक छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों द्वारा छोटी-छोटी बातों पर छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. इस कड़ी में मंगलवार को कोचिंग जा रहे 16 वर्षीय नाबालिग को कुछ लड़के अगवा कर केपी कंषाना की कोठी के पास ले गए. जहां उसके साथ मारपीट कर लहुलूहान कर दिया. फिलहाल, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पीड़ित किशोर की मरहम पट्टी कर घर भेज दिया है.
छात्र को कुछ लड़कों ने किया अगवा
मुरैना शहर में 12वीं की पढ़ाई कर रहे लड़के को आरोपियों ने पकड़ लिया और केपी कंषाना की कोठी के पास ले गए. जहां उसको बेल्ट और कड़े से जमकर पीटा. जिस पर वह खून से लथपथ हो गया. पीड़ित के साथ के लड़कों ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.
किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे. खून से लथपथ बेटे को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने किशोर की मलमपट्टी कर घर भेज दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बेल्ट और लात घूसों से बहुत मारा
घायल छात्र का कहना है कि "जब मैं कोचिंग जा रहा था, तभी कुछ लड़के आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने मुझे पकड़कर केपी कंषाना कि कोठी के पास ले गए. जहां पहले से 40-50 लड़के मौजूद थे. इन लोगों ने मुझे बेल्ट और लात घूसों से बहुत मारा. इस दौरान मेरे शरीर से खून बह रहा था."
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि "कुछ लड़कों द्वारा एक छात्र कि मारपीट का मामला कोतवाली में आया है. उसकी फरियाद पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी लड़कों कि पहचान कर उनको पकड़ने की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. फिलहाल, पुलिस द्वारा जीवाजीगंज क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है."