मुरादाबाद:जिले में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह को एक के बाद सात गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर दिल्ली की तरफ जा रही एक कार ने दूसरे कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार इमरान पुत्र इकबाल निवासी बदरखा और हीना पत्नी इकबाल घायल हो गए. इसके बाद हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने से एक के बाद सात गाड़ियां आपस में टकरा गई. गाड़ियों में सवार जीशान पुत्र शालिम, शानू पुत्र मुस्तकीम, फहीम खान पुत्र अच्छन, हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल रामकुमार सहित अन्य लोगों में से एक महिला सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर हाईवे को सुचारू रूप से चलाया गया है.
इस मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण आपस में गाड़िया टकराने से घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया है.
सुल्तानपुर में बस ट्रक से जा टकराई