देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्र से सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में बेड मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को बेड की मारामारी नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके तहत अस्पताल के पुराने स्त्री एवं प्रसूति विभाग के भवन को तोड़कर इसकी जगह 570 बेड का टावर तैयार किया जा रहा है.
125.10 करोड़ रुपए की लागत बनाया जाएगा टावर: दून अस्पताल परिसर में यह भवन तैयार होने के बाद मरीजों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही मरीजों को बेड के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि, अस्पताल में 570 बेड लगाए जाएंगे. जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा. इस टावर को करीब 125.10 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इससे मरीजों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःदून अस्पताल में बर्न यूनिट तैयार, कोरोनेशन अस्पताल नहीं किया जाएगा अब रेफर