राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर जयपुर में पतंगबाजी से घायल हुए 450 से अधिक पक्षी, 50 की मौत - BIRDS INJURED BY KITE FLYING

जयपुर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से 450 से अधिक पक्षी घायल हुए, जिनमें से 50 की मौत हो गई.

Birds injured by kite flying
पतंगबाजी से पक्षी हुए घायल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 10:01 PM IST

जयपुर : गुलाबी नगरी में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस दौरान बेजुबान पक्षियों के लिए यह दिन कष्टकारी साबित हुआ. पतंग की डोर से 450 से अधिक पक्षी मकर संक्रांति के दिन घायल हुए, जिनमें से 50 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई. घायल पक्षियों का इलाज जयपुर में विभिन्न एनजीओ द्वारा लगाए गए पक्षी उपचार शिविरों में किया गया.

घायल पक्षियों का इलाज :जयपुर शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर एनजीओ के सहयोग से पक्षी उपचार शिविर लगाए गए. इसके अलावा वन विभाग द्वारा अशोक विहार में एक विशेष पक्षी उपचार केंद्र भी स्थापित किया गया है. इन शिविरों में घायल पक्षियों का इलाज किया जा रहा है. इन शिविरों में कबूतर, चील, उल्लू, तोता, टिटहेड़ी, कौआ समेत अन्य पक्षी इलाज के लिए पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-पतंगबाजी का खतरनाक असर, कोटा में चाइनीज मांझे से घायल हुए 55 लोग, कई पक्षी भी पहुंचे अस्पताल

एनजीओ और संस्थाओं द्वारा की जा रही मदद :रक्षा संस्थान के पक्षी उपचार केंद्र में 84 घायल पक्षी आए, जिनमें 78 कबूतर, 1 कमेड़ी, 1 स्टारलिंग, 1 हरियल और 2 लैपविंग शामिल थे. होप एंड बियोंड संस्थान और एंजेल आईज फाउंडेशन के शिविरों में करीब 170 घायल पक्षी पहुंचे, जिनमें कबूतर, चील, उल्लू, चमगादड़, बगुले, टिटहेड़ी, कोयल और बाज शामिल थे. इको रेस्क्यूअर्स फाउंडेशन के शिविर में 61 घायल पक्षी आए, जबकि हेल्प एंड सर्व चैरिटेबल ट्रस्ट के शिविर में 57 और असिस्टेंट डिजास्टर एंड रेस्क्यू टीम के शिविर में 47 घायल पक्षी पहुंचे.

घायल पक्षियों का इलाज (ETV Bharat Jaipur)

पक्षियों के इलाज में सहयोग की अपील :जयपुर शहर में विभिन्न एनजीओ द्वारा 12 से 16 जनवरी तक पक्षी उपचार शिविर लगाए जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से भी 13 से 15 जनवरी तक शिविर लगाए जा रहे हैं. लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई घायल पक्षी मिले तो उसे इलाज के लिए संबंधित एनजीओ के हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें. घायल पक्षी को तुरंत बीटाडीन से इलाज करें और ब्लड लॉस को रोकने का प्रयास करें.

इसे भी पढ़ें-राजधानी में पतंगबाजी के दौरान 40 से अधिक लोग घायल, मांझे से कटने के मामले ज्यादा

पतंगबाजी के समय सावधानी की अपील :बर्ड्स एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने लोगों से अपील की है कि सुबह 6 बजे से 8 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पतंगबाजी न करें. इन समयों में पक्षी अपने भोजन की तलाश में होते हैं और अपने घोंसलों में लौट रहे होते हैं, जिससे इन समयों में अधिक पक्षी घायल होते हैं. इसके अलावा, लोगों से चाइनीज मांझा का उपयोग न करने की अपील की गई है और सादा डोर से पतंग उड़ाने की सलाह दी गई है.

पतंगबाजी से घायल हुए 450 से अधिक पक्षी (ETV Bharat Jaipur)

बर्ड्स एक्सपर्ट जॉय गार्डनर के मुताबिक होप एंड बियोंड संस्था और एंजेल आईज फाउंडेशन के तत्वाधान में पक्षी चिकित्सा शिविर 12 से 15 जनवरी तक लगाया जा रहा है। सभी लोगों से अपील की गई है कि बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं. कहीं भी कोई घायल पक्षी मिलता है, तो संस्था के हेल्पलाइन नंबर 8239939929 पर फोन करके पक्षी की जान बचाने में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें-अक्षय कुमार भी हुए जयपुर की पतंगबाजी के मुरीद, ठाकुर जी ने भी उड़ाई सोने की पतंग, रात में हुई आतिशबाजी

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना :सभी संस्थाओं की ओर से घायल पक्षियों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. रक्षा संस्थान के हेल्पलाइन नंबर 982850006, होप एंड बियोंड के नंबर 8239939929, मासूम केयर फाउंडेशन के नंबर 7878499359, इको रेस्क्यूअर्स फाउंडेशन के नंबर 8005663792, नेचर केयर के नंबर 9352535425 पर घायल पक्षी को लेकर सूचना दे सकते हैं. इसी प्रकार हेल्प एंड सर्व चैरिटेबल ट्रस्ट के नंबर 9024030110, श्री राम गौ सेवा दल के नंबर 7300069299, श्री कृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के नंबर 954937725, श्री वर्गो सांस्कृतिक संस्था के नंबर 7821047134 पर घायल पक्षियों की सूचना दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details