दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: छठ के कृत्रिम घाटों में डाला गया 1 करोड़ लीटर से अधिक पानी, लोग लगाएंगे आस्था की डुबकी

छठ पर लोग लगाएंगे आस्था की डुबकी. महापर्व पर 1000 छठ घाट के निर्माण का दावा. अस्त होते सूर्य उगते हुए सूर्य को अर्घ्य

More than 1 crore liters of water was poured into the artificial ghats of Chhath in Delhi, people will take a holy dip
दिल्ली में छठ के कृत्रिम घाटों में डाला गया 1 करोड़ लीटर से अधिक पानी, लोग लगाएंगे आस्था की डुबकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में छठ महापर्व पर 1000 से अधिक छठ घाट के निर्माण का दावा किया जा रहा है. इनमें से बहुत कम घाट ऐसे हैं जहां पर प्राकृतिक बहाव का पानी है. अन्य सभी जगह पर पार्कों व अन्य स्थानों पर कृत्रिम घाट बनाए गए हैं, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी का इंतजाम किया गया है. एक आंकड़े के मुताबिक एक करोड़ लीटर से अधिक पानी में तालाबों में डाला गया है, जिसमें छठ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे और भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे.

1000 से अधिक छठ घाट के निर्माण का दावा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से दावा किया गया है कि दिल्ली में 1000 से अधिक छठ घाट का निर्माण किया गया है. ये छठ घाट पार्कों, सार्वजनिक स्थानों व रिहायशी इलाकों में हैं, जहां पर लाखों श्रद्धालु छठ महापर्व पर बृहस्पतिवार को अस्त होते सूर्य को और शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति में सदस्य अनिल गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में कुछ छठ घाटों को छोड़कर बाकी किसी भी छठ घाट पर प्राकृतिक बहाव का पानी नहीं है. यमुना नदी का पानी इतना ज्यादा प्रदूषित है कि हाई कोर्ट ने इस पानी में डुबकी लगाने से स्वास्थ्य को खतरा जताया है. दिल्ली में जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं जहां पर श्रद्धालु छठ पूजा कर आस्था की डुबकी लगाएंगे.

दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि सभी जगह कृत्रिम तालाबों में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से टैंकर से पानी भरा जाएगा. अनिल गुप्ता के मुताबिक एक टैंकर में 5000 लीटर पानी आता है. एक छठ घाट में कम से कम दो टैंकर पानी डाला जाएगा. इस तरह करीब 1000 छठ घाट की बात करें तो इसमें एक करोड़ लीटर से अधिक पानी दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से डाला गया है. जो 10 मिलियन लीटर पानी है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: दिल्ली में छठ पूजा सामग्री से गुलजार हुए बाजार, जानें लोगों ने क्यों की बिहार के बाजार से तुलना

दिल्ली में 946 एमजीडी पानी का होता है उत्पादन:
दिल्ली जल बोर्ड के तमाम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दिल्ली में पेयजल की आपूर्ति के लिए रोजाना 946 एमजीडी ( मिलियन गैलन पर डे) पानी का उत्पादन होता है. एक गैलन में करीब 3.8 लीटर पानी आता है. अनिल गुप्ता के मुताबिक सर्दियों में पानी की खपत कम होती है. पानी की डिमांड बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में यदि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक करोड़ लीटर से अधिक पानी दिल्ली के कृत्रिम छठ घाट में डाला जाता है तब भी दिल्ली के किसी भी इलाके में पेयजल संबंधित समस्या नहीं उत्पन्न होगी.

ये भी पढ़ें:

Delhi: नोएडा में 200 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

सूर्यास्त : जानिए छठ पूजा के तीसरे दिन कुछ बड़े शहरों में सूर्यास्त का समय, क्या है इस दिन का महत्व व पूजा-अनुष्ठान

Chhath Puja 2024 : छठ गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, अर्घ्य देकर छठी मैया और सूर्यदेव से भक्त मांगेगे आशीष

ABOUT THE AUTHOR

...view details